ETV Bharat / state

Chhattisgarh First Woman Film producer : छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिल्मकार बनीं भारती वर्मा, जीरो बनही हीरो से देंगी दस्तक

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 10:54 PM IST

Chhattisgarhi film Zero Banhi Hero:छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिल्म प्रोड्यूसर भारती वर्मा ने "जीरो बनही हीरो" फिल्म बनाई है. इस बारे में ईटीवी भारत ने फिल्म की पूरी टीम से बातचीत की. इस दौरान भारती वर्मा ने बताया कि कैसे उनकी जिद और हौसले ने उन्हें एक फिल्मकार बना दिया.

chhattisgarhi film producer bharti verma
छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रोड्यूसर भारती वर्मा

फिल्म जीरो बनही हीरो की स्टारकास्ट से खास मुलाकात

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बेटी भारती वर्मा सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही है. वह छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नया आयाम देना चाहती थी. इसलिए उन्होंने छॉलीवुड फिल्मों का रुख किया है. इस तरह छत्तीसगढ़ का सिनेमा जगत लगातार आगे बढ़ रहा है. फिल्म डायरेक्टरों में अब महिलाएं भी शामिल हो गई है. छत्तीसगढ़ की पहली महिला फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा की फिल्म "जीरो बनही हीरो" जल्द ही सिनेमाघरों में एंट्री करने वाली है. ईटीवी भारत ने डायरेक्टर भारती वर्मा और उनकी टीम से खास बातचीत की.

आइए सवाल जवाब के माध्यम से महिला प्रोड्यूसर भारती वर्मा और उनके टीम से जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है और फिल्म को बनाने में किस तरह की चुनौतियां पेश आई.

सवाल:बतौर छत्तीसगढ़ सिनेमा में महिला प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आप काम कर रहीं हैं, कैसा अनुभव रहा ?

जवाब: जीरो बनही हीरो फिल्म के दौरान काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. मेरी टीम बहुत अच्छी है. शूटिंग के दौरान हर सीन में आपस में मिलजुल कर हम काम करते थे. पहली बार ऐसा हुआ है कि हमने 35 दिन में अपना काम पूरा कर लिया. 35 दिनों तक हमारी टीम ने हमें पूरा सपोर्ट किया.

सवाल: एक महिला डायरेक्टर के लिए कितनी चुनौतियां होती है?

जवाब: बतौर महिला डायरेक्टर समाजिक और परिवारिक कई चुनौतियां होती है. मेरा छोटा बच्चा है. फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं उसे घर में छोड़कर जाती थी. घर का पूरा काम देखने के बाद मैं शूटिंग के लिए निकलाती थी. एक महिला होने के नाते बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है. घर की जिम्मेदारियों के साथ मैंने अपने फिल्म के लिए भी समय दिया और शूटिंग कंप्लीट की.

फिल्म वैदेही में दिखेगा महिलाओं का त्याग और संघर्ष: काजल सोनबेर
Chhattisgarhi film industry: छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों का राजनीतिक सफर
Raipur : छत्तीसगढ़ी कलाकार मोना सेन को मिला सम्मान, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सवाल:आप डायरेक्शन के फील्ड में कैसे आईं?

जवाब:दर्शकों ने अभी तक मुझे बहुत सारा प्यार दिया है. जब मैंने पहली बार एक फिल्म प्रोड्यूस की थी. उस दौरान लोगों ने मुझे मेरा नाम जाना और मेरे नाम से लोग मुझे पहचानने लगे. जनता के प्यार ने मुझे डायरेक्शन के क्षेत्र में आने के लिए मजबूर कर दिया. जनता ने मुझसे जो आशाएं रखी हैं, उस पर मैंने खरा उतरने की पूरी कोशिश की है. 30 जून को जरूर सिनेमा घर जाएं और फिल्म देखें.

सवाल: "जीरो बनही हीरो" फिल्म की क्या स्टोरी है? आप फिल्म के हीरो हैं, कैसा लग रहा है?

जवाब: हर व्यक्ति नीचे से उठकर ऊपर आता है और अपने फील्ड में जीरो से हीरो बनता है. यह कहानी सभी दर्शकों की कहनी है. फिल्म इस कॉन्सेप्ट के लिए हमें इससे अच्छा टाइटल नहीं मिल रहा था.पब्लिक की भी डिमांड थी. समाज को मैसजे देने वाली फिल्म बने. जब दर्शक फिल्म देखेंगे तो क्या फिल्म एंटरटेनिंग पैकेज है, इसमें कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा है. इसके साथ ही समाज के लिए संदेश है.

सवाल: आपने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. महिला डायरेक्टर के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा?

जवाब: डायरेक्टर भारती वर्मा के साथ तीन साल पहले मैंने काम किया था. वहां से हमारी दोस्ती है. भारती वर्मा की खास बात बोले तो उनके साथ काम करने में किसी प्रकार की कोई झिझक नहीं हुई. हमारी फिल्म की शूटिंग इतनी अच्छी तरह से हो गई कि हमें पता ही नहीं चला कि हमने किसी महिला डायरेक्टर के साथ काम किया है. उन्होंने यह भी महसूस होने नहीं दिया कि वे फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में किसी भी तरह का कोई फैसला लेना होता था, तो सभी मिलकर इस बात का निर्णय लेते थे. भारती वर्मा के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है.

सवाल: पूरन किरी, आपके फिल्म में खलनायक के लुक की बड़ी चर्चा हो रही है?

जवाब: फिल्म में खलनायक का ऐसा कैरेक्टर है, जो पब्लिक के बीच में अपनी छाप छोड़ेगा. बहुत सालों बाद मुझे अच्छा कैरेक्टर करने को मिला है. फिल्म की डायरेक्टर भारती वर्मा ने विलेन के कैरेक्टर को ऐसा डिजाइन किया है कि उसके लुक की बहुत तारीफ हो रही है. साथ ही मन कुरैशी के साथ मैंने पहली बार काम किया. लेकिन फिल्म में उन्होंने यह कभी भी फील होने नहीं दिया कि हम पहली बार साथ काम कर रहे हैं.

सवाल: इस फिल्म को बनाने में कितना समय लगा?

जवाब: फिल्म की शूटिंग 35 दिन में हुई, लेकिन फिल्म को कंप्लीट करने में 5 माह लग गए. डायरेक्टर भारती वर्मा के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. शुरुआती दिनों में मुझे इनसे डर लगता था, लेकिन वे बाहर से हार्ड नेचर की लगती हैं, लेकिन वे बहुत सॉफ्ट नेचर हैं. हमने साथ मिलकर अच्छा काम किया है और आगे भी हम काम करेंगे. फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का सपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो भारती वर्मा ने बखूबी निभाया है.

Last Updated : Jun 25, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.