ETV Bharat / state

भिलाई: मरौदा डैम में डूबने से छात्र की मौत

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 1:19 PM IST

मरौदा डैम में डूबने से छात्र की मौत हो गई. 10 लड़कों का ग्रुप टाउनशिप से पिकनिक मनाने गया था. आज सुबह दुबारा एसडीआरएफ की टीम ने डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन करने पर छात्र का शव बाहर निकाला गया. पुलिस जांच में जुटी है.

मरौदा डैम में डूबने से छात्र की मौत
मरौदा डैम में डूबने से छात्र की मौत

भिलाई: भिलाई में मरौदा डैम में डूबने से छात्र की मौत हो गई. लड़कों का ग्रुप टाउनशिप से पिकनिक मनाने गया था. नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी में चला गया. गुरुवार शाम की इस घटना की सूचना मिलते ही उतई पुलिस एसडीआरएफ के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच छात्र की खोजबीन शुरू की. लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: दुर्ग कलेक्टर का अस्पताल निरीक्षण: नदारद डॉक्टरों का वेतन काटने का निर्देश, सफाई कंपनी ब्लैक लिस्ट

आज सुबह दूबारा एसडीआरएफ की टीम ने डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन करने पर छात्र का शव बाहर निकाला गया. उतई पुलिस के मुताबिक सेक्टर10 निवासी बीएसपी कर्मी दीपक हिरवानी का बेटा गितांश (16 वर्ष) दोस्तों के साथ गुरुवार को मरौदा डैम पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान गितांश हिरवानी मरोदा डैम में नहाने लगा. उसके कपड़े डैम के पास ही रखे मिले. बाकी के लड़के खाना खा रहे थे.

पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि "सेक्टर10 निवासी गितांश बीएसपी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था. साथियों से मिली सूचना के बाद तत्काल पुलिस घटना सीआईएसएफ कैंप के पीछे मरौदा डैम में खोजने का प्रयास की. लेकिन शाम अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा. आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और गितांश को शव बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.