ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर घमासान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आरक्षण के मुद्दे पर खोला मोर्चा

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:41 PM IST

Gondwana Ganatantra Party protest
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना

Gondwana Ganatantra Party rally राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मूल निवासियों के आरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है. पार्टी के पदाधिकारी और समाज से जुड़े लोग आज शाम को रैली निकालकर आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपेंगे.Rally on tribal reservation in Chhattisgarh

रायपुर: Gondwana Ganatantra Party rally प्रदेश के मूल निवासियों के आरक्षण के मुद्दे को लेकर अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सक्रिय नजर आ रही है. राजधानी में आज बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश स्तर पर आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रही है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में जीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम सहित प्रदेश भर के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. पार्टी के पदाधिकारी और समाज से जुड़े लोग आज शाम को रैली निकालकर आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपेंगे.Rally on tribal reservation in Chhattisgarh

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना

अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा: इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम का कहना है कि "प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़क पर उतर कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुई है. उन्होंने बताया कि साल 2005 में केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए 32% आरक्षण दिया था. जिसके बाद इनका आरक्षण 20% कर दिया गया है. सरकार ने अपना पक्ष हाईकोर्ट में मजबूती से नहीं रखा, जिसका खामियाजा आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगे भी प्रदर्शन करने के साथ ही आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन जैसे प्रदर्शन भी करेगी."

ये भी पढ़ें: आदिवासी लड़ रहे आरक्षण की लड़ाई तो ओबीसी महासभा ने भी भरी हुंकार

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल बहादुर यादव ने कहा: "आरक्षण के मुद्दे को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बिगुल फूंक दिया है. चाहे वह केंद्र सरकार को या फिर राज्य सरकार मूल निवासियों के आरक्षण कटौती के मामले को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट में सरकार ने अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा जिसके कारण आरक्षण में कटौती हो रही है. इस प्रदर्शन के माध्यम से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.