ETV Bharat / state

Raipur Crime News सड्डू हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, विधानसभा थाना घेरेगी भाजपा

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 12:44 PM IST

Saddu murder case 7 दिन से लापता बच्ची का मंगलवार को शव मिलने के मामले में अब तक हत्यारे का खुलासा नहीं हो पाया है. बुधवार को दिनभर पुलिस छानबीन चलती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है. इधर भाजपा मामले को भुनाने में जुट गई है.भाजपा ने विधानसभा थाना घेराव का ऐलान किया है. Girl child murder in Raipur

Saddu murder case
रायपुर में बच्ची की हत्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम बच्ची की किडनैपिंग और हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली है. मासूम की लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. मंगलवार को लापता बच्ची की लाश मिलने के बाद पुलिस देर रात सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. सीसीटीवी में मंगलवार की रात 12 बजे तक जब कोई सबूत हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने मृतका के परिजनों को शक के आधार पर घंटों तक पूछताछ करती रही है. बुधवार सुबह से पुलिस के अफसर परिजनों के अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया. दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा थाना घेरने का ऐलान किया है. Saddu murder case

देर रात तक डटे रहे अफसर: मंगलवार की रात लापता बच्ची की लाश घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मैदान पर मिली. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी, विधानसभा सीएसपी उदयन बेहर, एसीसीयू डीएसपी दिनेश सिन्हा, एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी, साइबर प्रभारी गौरव तिवारी, विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा समेत बड़ी संख्या में एसीसीयू और पुलिसकर्मी पहुंच गए. इस दौरान एसीसीयू की टीम ने आस-पास के घरों में जाकर घंटों तक सीसीटीवी चैक किया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया. कुछ देर बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. यह सिलसिला रात करीब डेढ़ बजे तक चलता रहा. तमाम बड़े अफसरों की मौजूदगी के बाद पुलिस को वहां से खाली हाथ ही रवाना होना पड़ा.

Raipur Crime News: 7 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, हत्या की आशंका

पूछताछ में ही बीत गया पूरा दिन: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल मामले की गंभीरता को समझते हुए बुधवार सुबह खुद घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर भी शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ एसीसीयू और पुलिस की टीम मृतका के परिजनों के अलावा अन्य 20-25 लोगों से पूछताछ की. बावजूद पुलिस को कोई ठोस सबूत नही जुटा पाई. इसके बाद देर शाम रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बच्ची की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया है. इसमें दो सीएसपी, दो डीएसपी और चार टीआई लेवल के अफसर शामिल हैं.

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज: विधानसभा थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम को अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे स्पष्ट हो सके की बच्ची की हत्या कब हुई है. आपको बता दें बच्ची 7 दिसंबर से लापता थी. बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर के पास ही खेल रही थी. उसी दौरान उसकी बड़ी बहन खाना खाने के लिए घर गई. उसी बीच से बच्ची लापता थी.

भाजपा घेरेगी थाना: मासूम की किडनैपिंग कर हत्या की घटना रायपुर दहल उठा है. लोगों में आक्रोश है. ऐसे में भाजपा ने इस हत्याकांड के विरोध में विधानसभा थाना घेरने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

Last Updated :Dec 15, 2022, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.