ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ रायपुर पुलिस का शिकंजा,महासमुंद से दो संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:58 PM IST

Raipur crime news
ऑनलाइन सट्टे पर रायपुर पुलिस की कार्रवाई

Raipur crime news छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. Online betting accused arrested बताया जा रहा है पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी रायपुर बुक के नाम ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा था. सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को महासमुंद से गिरफ्तार किया. Raipur police crackdown against online betting

रायपुर : रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक और कार्रवाई की है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क महासमुंद के बागबाहरा से संचालित हो रहा था. इसके लिए आरोपियों ने हैदराबाद की निजी कंपनी से वेबसाइट डेवलप किया था. इसी वेबसाइट के माध्यम सटोरियों को आईडी प्रोवाइड कर ऑनलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था. जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने महासमुंद जाकर आरोपी अभिषेक शर्मा और कुशवंत छाबड़ा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी महासमुंद के ही रहने वाले हैं. Raipur police crackdown against online betting

कब से शुरु किया था काम : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि '' आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि तीन दिन पहले ही ऑनलाइन सट्टा खिलाना शुरू किया था. सूचना मिलने पर पुलिस लगातार मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे ऑनलाईन सट्टा से संबंधित 5 नग मोबाईल फोन, नकदी रकम 19,500 रूपये और सट्टा का हिसाब किताब जब्त किया है.online betting business in chhattisgarh

ये भी पढ़ें- करोड़ों की ठगी करने वाला कथित वकील गिरफ्तार


पुलिस ने कंपनी को जारी किया नोटिस : ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले संचालक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर प्रचार प्रसार कर रहे थे. ऐसे में रायपुर पुलिस ने उन संबंधित प्लेटफार्मों के कंपनी को ईमेल किया है. साथ ही वेबसाइट बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए इन आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.