ETV Bharat / state

Raman Singh Attacks Bhupesh Government : आचार संहिता लगते ही रमन का कांग्रेस पर हमला, भूपेश सरकार को बताया भ्रष्ट और निकम्मी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 3:48 PM IST

Raman Singh Attacks Bhupesh Government
आचार संहिता लगते ही रमन का कांग्रेस पर हमला

Raman Singh Attacks Bhupesh Government छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की जनता का इंतजार खत्म हुआ.अब भ्रष्ट और निकम्मी सरकार से प्रदेश को छुटकारा मिलेगा.

आचार संहिता लगते ही रमन का कांग्रेस पर हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल अंतिम तैयारियों में जुट चुके हैं.इस दौरान नेता एक दूसरे की विरोधी पार्टियों पर निशाना लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में छ्त्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.रमन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते पांच सालों में विकास कार्य शून्य हो चुका है. इस बार जनता निकम्मी सरकार को हटाकर फिर से बीजेपी को जीत दिलाएगी.

पिछली बार जैसा नहीं रहेगा परिणाम : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि बस्तर और सरगुजा में बीजेपी की स्थिति कमजोर होने के कारण भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा सीट नहीं मिल पाई थी.इस बार कोशिश रहेगी कि बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग से अधिक से अधिक सीट भारतीय जनता पार्टी को मिले.पिछली बार की तरह इस बार नतीजे नहीं रहेंगे.इस दौरान रमन सिंह ने कांग्रेस को घेरा.

  • छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द परिवर्तन होने वाला है, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ने के लिए अब छत्तीसगढ़ तैयार है।

    आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, 2 करोड़ से अधिक मतदाता इस बार अपने मताधिकार से छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार बनाने जा रहे हैं जो एक बार पुनः विकास के पथ पर… pic.twitter.com/S0qXuFhyM4

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''प्रदेश की जनता ये इंतजार कर रही थी कि कब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो.अधिकारी सरकार के चंगुल से मुक्त हो.ताकि आने वाले चुनाव में भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंका जाए.'' रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

दो चरणों में चुनाव क्यों ? छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि बस्तर और राजनांदगांव जैसे क्षेत्र में कई अंदरूनी इलाके हैं,जहां थोड़ी समस्याएं हैं.इन जगहों पर फोर्स को जाने में दिक्कत आती है. कुछ विधानसभाओं के पोलिंग बूथों पर रोड ओपनिंग पार्टी यानी आरओपी लगाने की जरुरत पड़ती है.ताकि चुनाव के समय मतदान दल आ जा सके.इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा फोर्स इन इलाकों में लगाए हैं.ताकि संवेदनशील जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव हो सके.

Chhattisgarh Election Dates Announcement: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
Assembly Elections 2023 Dates: मिजोरम में 7, एमपी में 17, राजस्थान में 23, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

छत्तीसगढ़ मे दो चरणों में चुनाव : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम जैसे राज्यों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. पहले चरण 7 नवंबर को बस्तर की 12 विधानसभा सीट और राजनांदगांव की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.