ETV Bharat / state

Congress Political Affairs Committee: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा, कुमारी शैलजा अध्यक्ष, भूपेश बघेल सहित 9 मंत्रियों के नाम

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 1:33 PM IST

Congress Political Affairs Committee छत्तीसगढ़ में अभी चुनावों में कुछ समय है लेकिन पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. भाजपा ने गुरुवार को 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. अब कांग्रेस ने कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा कर दी है.

Congress Political Affairs Committee
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा कर दी है. कुमारी शैलजा को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, स्पीकर चरणदास महंत के अलावा 8 मंत्रियों के नाम शामिल है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के राजनैतिक मामलों की समिति गठित की।

    सभी कांग्रेसजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/cJL1bkNA8M

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमेटी में किन किन नेताओं के नाम: टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल ये मंत्री कमेटी में शामिल हैं. इसके अलावा अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव, विजय जांगिड़ का नाम भी शामिल है.

Chhattisgarh Polls: पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद विजय बघेल का बड़ा बयान
Chhattisgarh Election 2023 : बीजेपी की पहली सूची में जाति और समाज का दिखा तालमेल, महिलाओं को भी मौका, हाईप्रोफाइल सीटों पर पहले फोकस
Bhupesh Baghel Target BJP: चित्रकोट विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा- भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा

प्रत्याशी घोषणा के बाद भाजपा ने किया जीत का दावा: शुक्रवार को भाजपा ने प्रदेश की 90 विधानसभा में से 21 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी. इनमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और सामान्य सीटें शामिल है. 21 सीटों पर जारी लिस्ट में ज्यादातर नए नाम शामिल किए गए हैं. जाति, उम्र और महिलाओं को वरीयता दी गई है. प्रत्याशी के नामों की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

दीपक बैज ने कसा तंज: भाजपा की इस लिस्ट पर दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिना दूल्हे और बारातियों के भाजपा ने सूची जारी कर दी है. इन सीटों पर उम्मीदवार नहीं बल्कि बली का बकरा खड़ा किया गया है.

Last Updated :Aug 18, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.