ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कितनी सीटों पर देगी महिलाओं को टिकट? जानिए

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 10:22 AM IST

Chhattisgarh Election 2023
छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

Chhattisgarh Election 2023 देश की संसद से महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया. जिसका असर अब देश की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस बार 90 में से 22 सीटों पर महिलाओं को टिकट दे सकती है. ऐसी संभावना कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलाजा ने व्यक्त की है. आने वाले कुछ महिनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें अब महिला आरक्षण बिल का असर देखने को मिल रहा है.

कुमारी शैलाजा ने महिलाओं को टिकट देने को लेकर दिये संकेत

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई, जो मुख्यमंत्री निवास में रखी गई थी. जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई. इस बैठक में यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस बार 90 में से 22 सीटों पर महिलाओं को टिकट दे सकती है.

कुमारी शैलाजा ने महिला प्रत्याशियों पर दिये संकेत: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलाजा ने इसके संकेत दिये हैं. बैठक की बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने बताया, "यदि महिला आरक्षण की बात की जाये, तो छत्तीसगढ़ में पहले ही पूरे देश में से सबसे ज्यादा महिला विधायक हैं. मोदी ने आरक्षण कानून का दिखावा किया है, लेकिन यह मालूम नहीं कि भविष्य में कब क्या होगा.""

"हमारा प्रयास होगा कि हम छत्तीसगढ़ में पिछली बार से और ज्यादा महिलाओं को टिकट दें. हर संसदीय क्षेत्र में हमारी कोशिश होगी कि दो-दो महिलाएं विधायक के रूप में लेकर आयें." - कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में टिकट खरीद-बिक्री की सियासत ! अजय चंद्राकर के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार
Pritam Singh Bilaspur visit: बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह, टिकट दावेदारों संग बंद कमरे में की चर्चा
Chhattisgarh Election 2023: कोंडागांव से कांग्रेस किसे देगी टिकट, सिटिंग एमएलए को झेलनी पड़ रही नाराजगी

22 सीटों पर महिलाओं को टिकिट दे सकती है कांग्रेस: शैलाजा के अनुसार, इस बार कांग्रेस एक एक संसदीय सीट पर दो-दो महिलाओं को टिकट देने पर विचार कर रही है. इस तरह से छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 11 संसदीय सीट यानी कि लोकसभा सीट है. ऐसे में यदि कांग्रेस एक संसदीय सीट पर दो महिला उम्मीदवारों को टिकट देती है, तो इस तरह से 11 संसदीय सीटों पर कुल 22 महिलाओं को टिकट मिलेगी.

कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट और कितने जीते: साल 2008, 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव हुए हैं. साल 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटो में से 8 पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दी थी. जिसमें से एक भी महिला उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सकीं. साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 10 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमें से 5 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 12 महिला उम्मीदवारों को टिकिट दी, जिसमें से 4 ने जीत हासिल की. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 13 महिलाओं को मैदान में उतारा था, जिनमें 10 ने जीत हासिल की. इसके बाद प्रदेश में हुए तीनों विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और तीनों में जीत हासिल की. वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 में से 16 महिला विधायक हैं. जिसमें 13 कांग्रेस की महिला विधायक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.