ETV Bharat / state

Bhupesh Cabinet District Charge: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव, जानिए किसे मिला किस जिले का प्रभार ?

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 7:44 AM IST

Bhupesh Cabinet छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. भूपेश सरकार में मंत्रियों के प्रभार बदलने के बाद अब जिला प्रभार में बदलाव किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.

changes in district charge of Bhupesh cabinet
कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया गया है. जिसका आदेश सचिव डीडी सिंह ने जारी किया है. माना जा रहा है कि आगाममी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बदलाव किये जा रहे हैं. जारी आदेश के अनुसार, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम का प्रभार दिया गया है. वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और बिलासपुर का प्रभार सौंपा गया है.

इन कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में किया गया बदलाव:

  1. मंत्री टीएस सिंहदेव : बेमेतरा, कवर्धा
  2. मंत्री ताम्रध्वज साहू : महासमुंद, बिलासपुर
  3. मंत्री रविंद्र चौबे : रायपुर व रायगढ़ का प्रभार
  4. मंत्री अकबर : दुर्ग और बालोद का प्रभार
  5. मंत्री शिव डहरिया : सरगुजा,बलरामपुर, सूरजपुर का प्रभार
  6. मंत्री कवासी लखमा : बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर का प्रभार
  7. अमरजीत भगत : राजनांदगांव, खैरागढ़, गरियाबंद, मोहला मानपुर का प्रभार
  8. उमेश पटेल : सारंगढ़- बिलाईगढ़, बलौदाबाजार- भाटापारा, जशपुर का प्रभार
  9. मंत्री मोहन मरकाम : को मनेंद्रगढ़, कोरिया का प्रभार
  10. अनिला भेड़िया : कांकेर व धमतरी का प्रभार
  11. मंत्री रूद्रकुमार : मुंगेली व सुकमा का प्रभार
  12. जयसिंह अग्रवाल : जांजगीर चांपा, GPM, और शक्ति का प्रभार
Baghel Cabinet Reshuffle: बघेल कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के विभाग बदले, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय ?
Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij: दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ का पद संभाला, बोले-सीएम बघेल के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव, कका अभी जिंदा हैं
Mohan Markam Oath: मोहन मरकाम का शपथ ग्रहण आज, सीएम भूपेश का जताया आभार

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बदलाव का दौर जारी: इससे पहले जुलाई के महीने में ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी में कई बड़े बदलाव किए गए. 12 जुलाई को बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया पीसीसी चीफ बनाया गया. शुक्रवार 14 जुलाई को मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली. उसी दिन कई मंत्रियों के विभाग बदल दिये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.