ETV Bharat / state

Raipur BJP Candidates Filed Nomination: रायपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कांग्रेस पर किया प्रहार, बघेल राज में लोगों को मिली निराशा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:05 PM IST

Raipur BJP Candidates Filed Nomination
रायपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Raipur BJP Candidates Filed Nomination: रायपुर में बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन भरा है. नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशियों ने विपक्ष पर प्रहार किया. सभी ने जीत का दावा किया. साथ ही कांग्रेस राज में जनता के हाथों निराशा लगने की बात कही.

बीजेपी उम्मीदवारों का कांग्रेस पर हमला

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. यही कारण है कि सोमवार को बचे हुए उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इस कड़ी में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. जिले के अभनपुर, आरंग, धरसींवा, रायपुर उत्तर, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम और रायपुर दक्षिण विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. सातों प्रत्याशी एक साथ सोमवार को रायपुर बीजेपी कार्यालय पहुंचे. सभी रैली निकालकर ढोल नगाड़ा बजाते हुए शक्ति प्रदर्शन के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर सभी बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.

राजेश मूणत ने किया प्रचंड बहुमत से जीत का दावा: नामांकन दाखिल के बाद बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचंड मतों से जीत का दावा किया. रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि, "पौने पांच साल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जो हालात की है, उससे गरीब, किसान, मजदूर सभी वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. रायपुर में चारों ओर गुंडागर्दी और असामाजिक तत्वों का बोलबाला है. हर जगह पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. सरकार के संरक्षण में गुंडे बदमाश पल रहे हैं. बीते 5 सालों में सरकार ने विकास के कोई भी काम रायपुर शहर में नहीं किए हैं, जो आम जनता के हित से जुड़ा हुआ हो. ऐसे में उन्होंने इस बार कांग्रेस पार्टी को बदलने की बात कही है.इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी."

कांग्रेस के राज में लोगों को निराशा हाथ लगी: वहीं, धरसीवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा ने कहा कि, "धरसीवा विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी यहां के युवाओं को उचित अवसर नहीं मिल पा रहा है. उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है. आज कांग्रेस के राज में गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. लोगो में इस बात को लेकर निराशा है. लोग व्यथित हैं. इस बार जनता धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को प्रचंड मतों से जीताएगी."

Bhupesh Baghel Nomination: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पाटन सीट से नामांकन, फिर से कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा
Chhattisgarh First Phase Voting Seats : पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान,जानिए क्या है पार्टियों की स्थिति ?
Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को किया बर्बाद: इसके साथ ही रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने कहा कि, "कांग्रेस ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को बदनाम किया है, बर्बाद किया है. कांग्रेस सरकार ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 36 वाले किए थे. उसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. पूरे प्रदेश में अगर नशे का कारोबार हो रहा है.कांग्रेस सरकार ने लोगों से वादे करके छत्तीसगढ़ की जनता के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे में प्रदेश की जनता दोबारा कांग्रेस को सत्ता में ना लाकर भाजपा को जीत दिलाएगी."

क्षेत्र में नहीं हुआ विकास: वहीं, आरंग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि, "आरंग विधानसभा क्षेत्र में मुद्दों की कमी नहीं है. आरंग विधानसभा में कई मुद्दे हैं. यहां मुद्दों की गिनती करना मुश्किल है. विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम भी नहीं हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गरीबों के साथ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. विधानसभा क्षेत्र में मजदूर कार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, राशन कार्ड जैसी चीजों में भी रिश्वत ली गई है. इस विधानसभा क्षेत्र में हुए दो बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना शर्मनाक है."

कांग्रेस सरकार महिलाओं को लेकर नहीं गंभीर: इसके साथ ही उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, "जनता जो भी आदेश करेगी, वही मेरे लिए चुनावी मुद्दा होगा. कांग्रेस सरकार महिलाओं को लेकर गंभीर नहीं है. भाजपा की सरकार बनती है तो महिलाओं के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश में बनाए गए गौठान ठगी है. पैसा की अफरा तफरी करने के लिए सरकार ने प्रदेश में गौठान बनाया है. कांग्रेस सरकार झूठी है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच सोमवार को रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन भरा है. इनमें रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से राजेश मूणत, धरसींवा विधानसभा सीट से अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से मोतीलाल साहू, आरंग विधानसभा से गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल और अभनपुर विधानसभा सीट से इंद्र कुमार साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.