ETV Bharat / state

ओपी चौधरी ने बीजेपी की जीत में कार्यकर्ताओं का बताया सबसे बड़ा रोल, जानिए सीएम पद के बारे में क्या कहा ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:17 PM IST

Raigarh Chhattisgarh vidhan sabha chunav result मुख्यमंत्री की रेस में शामिल रायगढ़ से जीते ओपी चौधरी ने जीत का असली हकदार कार्यकर्ताओं को बताया. चौधरी ने कहा कि अपने कुकर्मों की वजह से हारी कांग्रेस. bjp mla op choudhary reaction on cm post

bjp mla op Choudhary reaction
जीत में कार्यकर्ताओं का बताया सबसे बड़ा रोल

जीत में कार्यकर्ताओं का बताया सबसे बड़ा रोल

रायपुर: रायगढ़ से चुनाव जीतकर नव निर्वाचित विधायक बने ओपी चौधरी ने ईटीवी भारत से एक्स्क्लूसिव बातचीत की. ओपी चौधरी ने कहा कि जीत का पूरा श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को जाता है. कार्यकर्ताओं ने साठ दिनों तक जीत तोड़ मेहनत जीत के लिए की. केंद्रीय नेतृत्व ने भी लगातार हम लोगों का मार्गदर्शन किया. आलाकमान ने जो जीत की रणनीति बनाई उस रणनीति पर हम चले. कांग्रेस सरकार अपने भ्रष्टाचार के घमंड में चूर थी. सरकार जनता से वादा खिलाफी कर उनकी लगातार उनकी अनदेखी कर रही थी जिसका खामियाजा उसे हार के रुप में चुकाना पड़ा.

जनता ने रिजेक्ट किया: ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कुकर्मों की वजह से जनता परेशान थी. कांग्रेस के नेता और मंत्री लूट भ्रष्टाचार में लगे थे. नाराज जनता सबकुछ देख रही थी, उसने चुनाव के वक्त सही समय में अपना बदला चुकाया. जनता ने बीजेपी के कामों और उसके वादों पर भरोसा किया. पार्टी ने जो भी वायदे किए वो हम जनता जनार्दन के लिए जरूर पूरे करेंगे. जनता का विश्वास सिर माथे पर है. कांग्रेस ने किसानों और आदिवासियों को बरगलाने का काम किया. जनता ने इस बार तय कर रखा था कि असली को लाना है और नकली को हटाना है.

सीएम पद की रेस में ओपी चौधरी भी: मुख्यमंत्री बनने की रेस में ओपी चौधरी भी शामिल हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में ओपी चौधरी रायपुर सीट से चुनाव लड़े थे और हार गए थे. इस बार पार्टी ने उनको फिर से रायगढ़ से मौका दिया और वो भारी मतों से विजयी हुए. पार्टी का एक धड़ा ये चाहता है कि सीएम कोई ऐसा आदमी बने जो छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाए. पार्टी का वो धड़ा ओपी चौधरी में सीएम का सीएम और विकास का चेहरा देखता है, वो चाहता है कि इस बार ओपी चौधरी को मौका मिलना चाहिए.

मोदी की गारंटी ने बदला छत्तीसगढ़ियों का मन! कांग्रेस की करारी हार
जानिए कौन है ईश्वर साहू, जिसने मंत्री को चुनाव में हराया, बिरनपुर हिंसा में मारा गया था जवान बेटा
कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.