ETV Bharat / state

Chairman Of CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने प्रवीण वर्मा, सोनवानी को हटाने के बाद मिली जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 7:58 AM IST

Chairman Of CGPSC छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में प्रवीण वर्मा को नियुक्त किया गया है. वर्मा अब तक आयोग के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे.

Acting Chairman Of CGPSC
प्रवीण वर्मा सीजीपीएससी के कार्यकारी अध्यक्ष

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण वर्मा को और सदस्य के पद पर संतकुमार नेताम को नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. साल 2021 में सीजीपीएससी रिजल्ट विवादों में घिर गया. जिसके बाद सीजीपीएससी के अध्यक्ष टामन सोनवानी को हटा दिया गया था.

सदस्य से अध्यक्ष बने प्रवीण वर्मा: प्रवीण वर्मा अब तक आयोग में सदस्य की जिम्मेदारी निभा रहे थे. बुधवार को सामान्य विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद-316 के खंड(1क) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के विनियम 3(2) में निहित प्रावधानों के तहत आयोग के सदस्य प्रवीण वर्मा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

संतकुमार नेताम आयोग के सदस्य: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के उप विनियम 3(1) में निहित प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर संतकुमार नेताम को आयोग का सदस्य बनाया गया है.

CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम और सीएम में ठनी
AAP Protest Against CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले मामले में कूदी आप, सीएम हाउस घेरने की कोशिश, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

टामन सोनवानी को हटाने के बाद प्रवीण वर्मा नए अध्यक्ष: सीजीपीएससी 2021 का रिजल्ट इसी साल 11 मई को जारी होने के बाद वह विवादों में घिर गया. मेरिट लिस्ट में उद्योगपतियों, नेताओं और अधिकारियों के बच्चों का नाम आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. आनन फानन में टामन सिंह सोनवानी को सीजीपीएससी के अध्यक्ष पद से हटाना पड़ा. भाजपा लगातार भूपेश सरकार पर हमलावर बनी हुई है. विधानसभा चुनाव में भी इसे मुद्दा बनाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.