ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रेल सेवा पर सियासी रार, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बढ़ा टकराव

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 6:38 PM IST

Politics on train service in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन पर सियासत ने रफ्तार पकड़ ली है. एक ओर बीजेपी इस सेवा की शुरुआत को छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौगात कह रही है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मोदी सरकार को बंद हुई ट्रेनों को लेकर घेरा है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन के किराए पर भी सवाल खड़े किए हैं. अमरजीत भगत के इन सवालों को बीजेपी ने विकास कार्यों का विरोध करार दिया है. Congress and BJP clash over Vande Bharat

Politics on train service in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में रेल सेवा पर सियासी रार

छत्तीसगढ़ में रेल सेवा पर सियासी रार

रायपुर: Politics on train service in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के साथ ही सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर सियासत तेज होती जा रहा है. जहां एक ओर बीजेपी नेता वंदे भारत ट्रेन की सौगत के लिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस ने इस मौके पर बंद हुई ट्रेनों को लेकर सवाल दागना शुरू कर दिया है. इस तरह दोनों दलों के बीच सियासी संग्राम छिड़ गया है. Congress and BJP clash over Vande Bharat

अमरजीत भगत ने बंद ट्रेनों पर मोदी सरकार को घेरा: वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत का कांग्रेस ने स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन के सौगात की तारीफ की है. लेकिन उन्होंने इस ट्रेन के भारी भरकम किराए पर आपत्ति जताई है. अमरीजत भगत ने कहा है कि "वंदे भारत ट्रेन का किराया नागपुर से बिलासपुर के बीच कम से कम 1075 रुपये और अधिकत 2045 रुपये है. इससे आम आदमी के जेब पर ज्यादा भार पड़ेगा. यह तो तीन गुना किराया है. केंद्र सरकार ने लोकल और अन्य ट्रेनों को बंद कर भारत की जनता से मोटी रकम वसूलने की योजना बनाई है. नई ट्रेन की वाहवाही लेने पहुंचे सांसद उस वक्त कहां खोए रहते हैं जब रातों रात सैंकड़ों ट्रेन रद्द कर दी जाती है. लोग प्लेटफार्म पर सोने को मजबूर होते हैं."Vande Bharat train in Chhattisgarh

ये भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन पहुंची राजनांदगांव, भाजपा नेताओं ने बरसाए फूल

"कांग्रेस हमेशा विकास कार्यों का करती है विरोध": खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सवाल पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि" हर विकास कार्य का कांग्रेस विरोध करती है, कोई भी विकास कार्य कांग्रेस को पसंद नहीं है. एक ओर जहां कांग्रेस टिकट किराए की बात कर रही है तो मैं बताना चाहूंगा जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे उनके समय ट्रेन में टिकट का किराया बढ़ाया गया. वंदे भारत ट्रेन की सुविधा के हिसाब से ट्रेन की गति के हिसाब से यात्री कम समय में नागपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से नागपुर पहुंच रहे हैं. जनता 8 दिन में अनुभव करेगी वंदे भारत ट्रेन में लिए जा रहे हैं टिकट के दाम सही हैं"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.