ETV Bharat / state

PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने नितिन नबीन की बैठक

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 12:45 PM IST

PM Modi Raipur Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा तैयारियों में जुट गई है. सह प्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक ली. मोदी के दौरे की तैयारियों के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की गई.

Nitin Nabin attand BJP United Front meeting
नितिन नबीन की बैठक

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. साढ़े 4 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े पदाधिकारी रायपुर पहुंच रहे हैं. सोमवार को छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में शामिल हुए.

संयुक्त मोर्चा की बैठक में शामिल हुए नबीन: छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक ली. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा का. साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई. बैठक में प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.

सभा में भीड़ जुटाने और मॉनीटरिंग के निर्देश: बैठक में नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में संख्या की मॉनीटरिंग के लिए अलग टीम बनाने के लिए निर्देशित किया. कार्यकर्ताओं से यह भी कहा "वे सोशल मीडिया का सदुपयोग करें और भाजपा की विचारधारा से युवाओं को जोड़ने कॉलेज, कोचिंग सेंटर और खेल मैदानों तक पहुचें." बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी जनता से सीधा संवाद करता चाहते हैं. इसलिए कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सबकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.

"हमारा कार्यक्रम ऐसा हो कि अपने कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वासपूर्ण संदेश लेकर जाएं." - अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

अरुण साव ने भी की समीक्षा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी मोर्चा पदाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही शेष कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में वैचारिक रूप से जुड़े लोगों को अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में लाने की चर्चा हुई। मोर्चावार संख्या को लेकर भी बैठक में विमर्श हुआ.

बैठक में रहे ये रहे उपस्थित: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त मोर्चा की बैठक में भारतीय जनता किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय, किशोर महानंद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शकील अहमद, एसटी मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम, रामू अरोरा सहित रायपुर संभाग के सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महामंत्री व प्रभारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.