ETV Bharat / state

रायपुर के व्यापारी की पचमढ़ी में गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:25 PM IST

बुलेट क्लब की मीटिंग में शामिल होने बाइक राइडर्स की टीम के साथ पचमढ़ी गए कारोबारी की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या.

मृतक अनिल कक्कड़

रायपुर: हिल स्टेशन पचमढ़ी के एक होटल में बुलेट क्लब की मीटिंग में शामिल होने बाइक राइडर्स की टीम के साथ पचमढ़ी गए कारोबारी की शनिवार की रात एक गनमैन धर्मपाल सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक का नाम अनिल कक्कड़ बताया जा रहा है जो रायपुर के कटोरा तालाब स्थित पंजाबी कॉलोनी का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सभी बाइकर्स छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, वे समय हॉलीडे के लिए पचमढ़ी पहुंचे थे. शनिवार रात करीब 12 बजे डिनर के दौरान एक निजी गनमैन के प्रवेश करने पर विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दुर्ग निवासी हनी उर्फ हर्ष सिमरन ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह ने कपिल कक्कड़ के सिर के पास गोली मार दी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे घेराबंदी कर मध्यप्रदेश के तामिया के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल युवक का का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बता दें कि पचमढ़ी में करीब 60 बाइकर्स का ग्रुप गया था.

Intro:

पचमढ़ी में रायपुर के कारोबारी की गोली मारकर हत्या....

बुलेट क्लब की मीटिंग में शामिल होने गए बाइक से पचमढ़ी गए कारोबारी अनिल कक्कड़ को भिलाई के बिल्डर हनीसिंह ने अपने गनमैन की पिस्टल लेकर मारी गोली....

घटना के बाद आरोपी फरार...

घेराबंदी कर पचमढ़ी पुलिस ने आरोपी हनीसिंह और उसके गनमैन धर्मपाल को गिरफ्तार कर पिस्टल की जब्त..

रायपुर से पचमढ़ी आई 20 युवाओं की बाइक राइडर्स की गयी थी टीम....

रायपुर के कटोरा तालाब स्थित पंजाबी कालोनी में रहते है मृतक कारोबारी अनिल कक्कड़....

पचमढ़ी के चंपक होटल की घटना....Body:कल रात 11 बजे हत्या हुई है। एसपी एमएल छारी के मुताबिक सभी 20 लोग एक साथ खाना खा रहे थे तभी कपिल और हनी के बीच गनमैन और हथियार साथ मे लाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की गनमैन धर्मपाल ने हनी के कहने पर माउजर से गोली मार दी।

और वहां से फरार हो गए।।पुलिस को होटल वालो ने जानकारी दी
आरोपी दुर्ग का रहनेवाला है। पेशे से कॉन्ट्रेक्टर है
आरोपी - हनी ओबेरॉय और उसका गनमैन धर्मपालConclusion:
Last Updated :Sep 29, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.