ETV Bharat / state

बापू को नमन: रायपुर के मरीन ड्राइव में बजा महात्मा गांधी का प्रिय धुन अबाइड विद मी

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 11:04 PM IST

Mahatma gandhi death anniversary: रायपुर के मरीन ड्राइव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनका प्रिय धुन अबाइड विथ मी बजाया गया.

Abide with Me played at Marine Drive in Raipur
मरीन ड्राइव में बजा महात्मा गांधी का प्रिय धुन अबाइड विथ मी

रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रायपुर के मरीन ड्राइव में उनका प्रिय धुन अबाइड विथ मी बजाया गया. बापू की पुण्यतिथि (mahatma gandhi death anniversary) पर राजधानी के लोगों ने उन्हें नमन किया. सभी पुलिस थानों में सुबह 11:00 बजे से उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू हो गई. उसके बाद शाम 5 बजे पुलिस बैंड ने मरीन ड्राइव में मनमोहक प्रस्तुति दी. राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की धुन शुरू हुई.

रायपुर का मरीन ड्राइव

पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने बापू की प्रिय धुन अबाइड विथ मी की भी प्रस्तुति (mahatma gandhi favorite tune Abide with Me played at Marine) दी. जैसे ही इस धुन की प्रस्तुति शुरू हुई, वहां मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. इस मौके पर बड़ी संख्या में रायपुर के युवा सहित बुद्धिजीवी मौजूद थे.

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से मोदी सरकार ने हटा दिया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल होने वाले महात्मा गांधी के प्रिय धुन अवाइड विथ मी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटा दिया था. इसके बाद राजनीति भी गरमा गई थी. लेकिन रायपुर के मरीन ड्राइव में छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड ने गांधीजी की पुण्य तिथि के अवसर पर इसकी प्रस्तुति दी. इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि पूरा राष्ट्र बापू को याद करता है. जिस प्रकार की कोशिशें की गई वह कभी सफल नहीं हो पाएगी. पूरा राष्ट्र बापू का कर्जदार है.

यह भी पढ़ें: केंद्र के पैसे से हो रहे गरीबों के घर-स्मार्ट सिटी और नल-जल योजना के काम, कंगाल हो चुकी छत्तीसगढ़ सरकार : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर पुलिस ने फेसबुक पेज पर इस आयोजन को लाइव दिखाया

छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड ने जो प्रस्तुति दी, उसे मरीन ड्राइव में पहुंचे कई युवाओं ने फेसबुक लाइव चलाया. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने भी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इसकी लाइव प्रस्तुति दी. जिसमें लिखा था कि बापू की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड की प्रस्तुति. रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर जैसे ही इसकी लाइव प्रस्तुति शुरू हुई. लाइव वायरल होने लगा. लोगों ने कमेंट के माध्यम से ही बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Last Updated :Jan 30, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.