ETV Bharat / state

Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी के दिन इन खास मंत्रों से करें भगवान विष्णु की पूजा, पूरी होगी ये मनोकामना

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:32 AM IST

Yogini Ekadashi 2023
योगिनी एकादशी 2023

योगिनी एकादशी के दिन खास विधि से भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी समस्या खत्म हो जाती है. साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की खास पूजा-अर्चना करने से धन का लाभ मिलता है.

रायपुर: एकादशी व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक हर माह में दो एकादशी का व्रत होता है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की कथा सुनने के साथ-साथ माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. 14 जून को योगिनी एकादशी है.इस दिन भगवान विष्णु की खास विधि से पूजन करने से विशेष लाभ मिलता है.

जीवन की परेशानियां होगी खत्म: योगिनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन सच्चे मन से विधि-विधान से भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए हैं. खास मंत्रों से भगवान विष्णु का जप करना चाहिए. शाम को दीपक जलाकर भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में अपार धन-समृद्धि का आगमन होता है. ऐसा करने से जीवन में आई परेशानियां खत्म हो जाती है.

दांपत्य जीवन में सुखी रहने के लिए ऐसे करें पूजा: अगर आप दांपत्य जीवन में सुखी रहना चाहते हैं तो योगिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें. फिर माता तुलसी को प्रणाम करें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

Yogini Ekadashi 2023: कृतिका नक्षत्र और सुकर्मा योग में मनाया जाएगा योगिनी एकादशी व्रत
मोहिनी एकादशी 2023: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व
Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी व्रत के दौरान इन चीजों का रखें खास ख्याल

इन मंत्रों से करें भगवान विष्णु की पूजा:ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:, ओम नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्,ओम ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः,शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं, विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्, लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्.

व्यापार में होगी वृद्धि: योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें. उनके सामने घी का दीपक जलाएं और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. योगिनी एकादशी के दिन ऐसा करने से आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में खुशहाली के लिए योगिनी एकादशी के दिन पीले फूल की माला बना कर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं. इसके अलावा भगवान विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं. ऐसा करने से परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.