ETV Bharat / state

अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही होगा मजबूत भारत का निर्माण: CM भूपेश

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:52 AM IST

Lecture of CM Bhupesh Baghel at Harvard University
इंटरव्यू के दौरान सीएम भूपेश

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहां उन्होंने कई विषयों को लेकर अपनी बात रखी.

नई दिल्ली: 'भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही एक मजबूत भारत बनाया जा सकता है.' ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित 'लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति' विषय पर सीएम ने लोगों को संबोधित किया. चर्चा के दौरान बघेल ने कहा कि 'संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही एक मजबूत भारत का निर्माण किया जा सकता है. विभिन्न जातियों के सामाजिक-आर्थिक मजबूती, ज्ञान, करुणा और भ्रातृत्व पर आधारित सामाजिक समझौते के लिए समानता की विचारधारा की आवश्यकता है.'

ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि विकास

सीएम भूपेश ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि विकास को लेकर भी कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि 'एक समृद्ध राष्ट्र, गरिमापूर्ण समाज और निर्भीक नागरिक तभी बन सकते हैं, जब महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए गांवों की आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा और राजनीति का उद्देश्य यही होगा कि सभी लोग जातीय गौरव और सामूहिक राष्ट्रीयता सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें.'

मुख्यमंत्री ने संबोधन के बाद सवालों का जवाब दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 'नरवा, गरवा, घुरवा, और बाडी,' योजना लागू की है.

नक्सलवाद पर बोले मुख्यमंत्री

नक्सलवाद पर एक सवाल का जवाब देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अशिक्षा, गरीबी, शोषण और भुखमरी जैसे मुद्दों को सुलझाने से ये समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.