ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:21 PM IST

top ten news of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

ईडी राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रही (ED interrogates Rahul Gandhi ) है. यह पूछताछ लगातार जारी है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही (MLA from Chhattisgarh leaves for Delhi) है.बिलासपुर में परिवार वालों की नाराजगी को लेकर दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर(Youth commits suicide in Bilaspur) ली. सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले पामगढ़ के युवक की लाश घर में फंदे पर लटकी मिली. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरों पर एक नजर...

ईडी राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रही (ED interrogates Rahul Gandhi ) है. यह पूछताछ लगातार जारी है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही (MLA from Chhattisgarh leaves for Delhi) है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राहुल गांधी को परेशान करने का आरोप लगाया है. दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों का दिल्ली कूच, जानिए वजह पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर में परिवार वालों की नाराजगी को लेकर दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर(Youth commits suicide in Bilaspur) ली. सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले पामगढ़ के युवक की लाश घर में फंदे पर लटकी मिली.

''मेरे जाने के बाद समझोगे मेरी कीमत'' और फंदे पर झूला युवक पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका को भगा कर राज्य से बाहर ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Rape by pretending to marry a minor in Gaurela)है.आरोपी ने नाबालिग को अपनी बातों में फंसाया इसके बाद यूपी के बहराईच ले गया. यहां आरोपी ने नाबालिग को पत्नी की तरह अपने साथ रखा और कई बार दुष्कर्म किया.

नाबालिग को शादी झांसा देकर किया रेप, यूपी से पकड़कर लाई पुलिस पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपने अक्सर सड़कों पर ऐसे लोगों को घूमते हुए देखा होगा.जिनका शरीर तो बड़ा हो चुका होता है. लेकिन दिमाग बच्चों की तरह होता है.ऐसे लोगों को मानसिक विक्षिप्त कहा जाता है. जिन्हें उनके परिवार से तिरस्कार के अलावा कुछ नहीं (condition of mental patients in Gaurela Pendra Marwahi) मिलता. लेकिन यदि इन लोगों को समय पर इलाज मिल जाए तो सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जी सकते हैं.

मानसिक रोगियों के लिए नियम हैं, लेकिन पालन क्यों नहीं ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोमवार को जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शिरकत की. जिसमें धरमला कौशिक ने कहा कि ''भाजपा का कार्यकर्ता केवल चुनावों में ही कार्य नहीं करता है बल्कि समय-समय पर विविध विषयों से अवगत कराया जाता है. सम्मेलनों के माध्यम से अपडेट होता रहता है.

भूपेश सरकार पर धरमलाल कौशिक का गंभीर आरोप पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जांजगीर चांपा जिले के बांधापाली गांव की बस्ती में कीचड़ में सने एक युवक की लाश (Dead body found in Bandhapali village of Janjgir Champa)मिली. युवक का शव देखने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ हंगामा करना शुरु किया. ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. '

कहां हत्या या हादसा को लेकर उलझी पुलिस ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल भोरमदेव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. साथ ही सांसद संतोष पांडेय नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी लालउमेंद सिंह, डीएफओ चुड़ामड़ी सिंह और जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की समस्त टीम स्कूली बच्चे फोर्स एकेडमी का स्टूडेंट और आम जन हजारों की संख्या में शामिल हुए.

भोरमदेव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और राज्य सरकार पर आरोप लगाने के मामले में भाजपा नेताओं पर हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. जीपीएम और बिलासपुर में अलग-अलग लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर में पहले ही एक आरोपी को जीपीएम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बिलासपुर के सिविल लाइन में हुए मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने मंगलवार सुबह खुद को सरेंडर कर दिया है. वहीं इस मामले में एक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवती अभी फरार है.

फेसबुक में सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी का सरेंडर पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्ग में अब अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के साई नगर में दो दिन पहले हुए रंजीत सिंह के हत्या के मामले में शामिल भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय के तीन दुकानों को पुलिस ने सील कर दिया गया है. साथ ही आरोपी के द्वारा दुकान के बाहर किये गये अवैध कब्जे को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है. दुर्ग पुलिस का कहना है कि पुलिस और कानून का भय अपराधियों में बना रहे, इसलिए ये कार्रवाई की गई (bhilai nigam action on accused of murder) हैं.

सावधान! भिलाई पहुंचा बुलडोजर बाबा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2022) के मौके पर आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. विश्व योग दिवस के मौके पर पूरा देश योग किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी ने रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित ग्रास मेमोरियल मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता , सांसद , विधायक और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आम लोग भी योग करते हुए (BJP veterans did yoga in Raipur) नजर आए.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : बीजेपी के दिग्गजों ने किया योग पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.