ETV Bharat / state

नक्सली क्षेत्रों में जवान क्यों कर रहे खुदकुशी? जानिए

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:43 PM IST

साइकेट्रिस्ट का मानना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों को मजबूत बने रहने के लिए नियमित छुट्टियां, अटेंशन के साथ ही लगातार मनोचिकित्सक के संपर्क में भी रहने की जरूरत है. ETV भारत ने मनोचिकित्सक विशेषज्ञों से बात की जिसमें नक्सल क्षेत्रों में जवानों की खुदकुशी के मामले रोकने के लिए ये बातें निकलकर सामने आई.

in-raipur-opinion-of-psychiatrist-in-the-case-of-suicide-of-soldiers-in-naxalite-areas
जवानों को मनोचिकित्सक के संपर्क में भी रहने की जरूरत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीते दिनों 10 दिनों के अंदर 4 जवानों ने जान दे दी. जवानों की आत्महत्या के पीछे तनाव और छुट्टी न मिलना बड़ी वजह जानकार और अधिकारी भी मानते हैं. विशेषज्ञों का मानना हैं कि नक्सल क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे जवानों को मनोचिकित्सक के संपर्क में रहना चाहिए, ताकि वे अपनी हर बात उनसे शेयर कर सके.

तनाव ले रहा जवानों की जान

छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल प्रभावित हैं. सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, राजनांदगांव, बालोदए धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलरामपुर और कबीरधाम जिले नक्सलवाद से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों के कंधे पर है. इन इलाकों में तैनात जवानों के सामने मोर्चा लेने के दौरान तमाम परेशानियां सामने आती हैं. इसमें भी सबसे बड़ी वजह है तनाव, जो जवानों की जान ले रहा है.

पढ़ें: हे जवान ! हे किसान ! छत्तीसगढ़ में तनाव से मौत को गले लगा रहे 'रखवाले' और 'पेट पालने वाले'

आर्मी की तर्ज पर हो काउंसलिंग

जवानों की आत्महत्या को लेकर रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि जवान किस दौर से गुजर रहे हैं. जवानों को 3 तरीके से प्रेशर रहता है. पहला परिवार का प्रेशर रहता है. दूसरा सामाजिक प्रेशर रहता है और तीसरा काम को लेकर प्रेशर रहता है.ETV भारत से बात करते हुए रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने कहा कि वे खुद आर्मी से है. इसलिए इस बात को अच्छे से समझते हैं. उन्होंने बताया कि आर्मी में हर महीने जवानों की काउंसिलिंग होती है. कमांडिंग ऑफिसर जवानों के साथ बात कर उनके मन की बात जानते हैं. जो सीधे CO तक पहुंचती है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप यादव ने बातचीत में कहा कि राज्य सरकार को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत हैं. जवानों को छुट्टी और पैसे भी समय पर मिलते रहे इसका ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.

'एक साथ कई प्रेशर हैंडल नहीं कर पाने पर जवान उठाते है आत्मघाती कदम'

जवानों को मनोचिकित्सक के संपर्क में भी रहने की जरूरत

ETV भारत ने जवानों में बढ़ रहे तनाव और खुदकुशी के मामलों पर मनोचिकित्सक डॉक्टर सुरभि दुबे से बात की. उन्होंने बताया कि नक्सल क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात जवानों के ऊपर काफी प्रेशर होता है. वे काफी प्रेशर में काम करते है. उनके शिफ्ट की कोई रेगुलेरिटी नहीं रहती, जिससे उनकी नींद अच्छे से पूरी नहीं होती. एक लंबे समय से अपने घर से दूर रहते है, ऐसे में फैमिली का प्रेशर भी उनके ऊपर होता है. डॉ. सुरभि ने बताया कि जवान जब कई अलग-अलग तरह के प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते है तो इस तरीके का कदम उठाते हैं. कई बार यह भी होता है की जवान अल्कोहलिक होते है, ऐसे समय में भी उनका दिमाग स्थिर नहीं होता.

'मनोचिकित्सक के संपर्क में रहे जवान'

जवानों को मनोचिकित्सक के संपर्क में भी रहने की जरूरत

मनोचिकित्सक ने बताया कि राज्य सरकार को लगातार जवानों को मनोचिकित्सक के संपर्क में रखने की जरूरत है. न सिर्फ जो मानसिक तनाव से गुजर रहे है बल्कि समय-समय पर सभी को मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. जवानों के लिए रेग्यूलर बेसिस पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाना चाहिए.

'जवानों को रेग्यूलर मिलती रहे छुट्टियां'

मनोचिकित्सक डॉक्टर ने बताया कि कई बार जवानों को छुट्टियों की भी दिक्कत होती है. सरकार को जरूरत है कि जैसी तैनाती हो उसके अनुसार जवानों को छुट्टियां दी जाए. उनका रूटीन एक जैसा न रखा जाए, बल्कि उसमें अलग-अलग तरीकों के बदलाव किए जाए. ऐसे में जवानों को परिवार से दूर रहने के बाद भी काम करने में मजा आता रहेगा और वे तनाव महसूस नहीं करेंगे.

24 घंटे में दो जवानों ने की आत्महत्या, गृहमंत्री ने कहा- डिप्रेशन नहीं पारिवारिक कारण हो सकती है वजह

लगातार जवानों के खुदकुशी के मामलों पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि जवानों को फोर्स में किसी तरह की समस्या नहीं है. पारिवारिक तनाव की वजह से जवान खुदकुशी कर रहे है.

10 दिन के अंदर 4 जवानों ने दी जान-

  • पहला मामला- अंतागढ़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जवान का नाम स्वराज पीएल बताया है. वो केरल के वायनाड का रहने वाला था. सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है.

कांकेर: कोयलीबेड़ा कैंप में बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  • दूसरा मामला- बीजापुर जिले के कुटरु थाना इलाके में पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सहायक उप निरीक्षक सन्नू कुटरु इलाके के तुमला गांव जाकर घर लौटा था. इसी बीच घर में आकर उसने सुसाइड कर लिया.

बीजापुर: आरक्षक ने सर्विस रायफल से की खुदकुशी, मानसिक रूप से था परेशान

  • तीसरा मामला- धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पामेड़ थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. जवान का ना विनोद पोर्ते है. वो कोरबा जिले के सिरसा गांव का रहने वाला है.

ASI ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 48 घंटे में 3 जवानों ने मौत को लगाया गले

  • चौथा मामला- सुकमा जिले के पुसपाल थाने में तैनात सीएएफ के जवान दिनेश वर्मा ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. दिनेश वर्मा पुसपाल थाने में तैनात था और दुर्ग जिले के भिलाई का रहने वाला था.

सुकमा: CAF जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, भिलाई का रहने वाला था जवान

चलाया जा रहा है स्पंदन अभियान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य पुलिस ने जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए 2 जून से 'स्पंदन अभियान' की शुरुआत की थी. यह योजना 2 जून के बाद से पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई थी. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों और सेनानियों को जारी कर दिए गए थे. अभियान के तहत पुलिस जवानों को अवसाद और तनाव से राहत देने का काम किया जा रहा है. जवानों के लिए कैंपों में मनोचिकित्सक म्यूजिक थेरेपी, योग, शिक्षा, खेलकूद और पुस्तकालय आदि की व्यवस्था की गई है, लेकिन फिर भी अंदरूनी इलाकों से जवानों की खुदकुशी की खबरें आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.