ETV Bharat / state

Agneepath Recruitment Scheme: IAF Agniveer Vayu 2023 भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 4:13 PM IST

आईएएफ अग्निवीर भर्ती परीक्षा (AF Agniveer Vayu) को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए (IAF Agniveer Vayu 2023 भर्ती परीक्षा) गए हैं Agneepath Recruitment Scheme. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एडिमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी ले सकते (Vayu Admit Card 2023 ) हैं. आपको हम इस परीक्षा से जुड़ी और जानकारी यहां बताने जा रहे हैं (CASB Exam Date ). तो पढ़िए पूरी खबर

Agneepath Recruitment Scheme
आईएएफ अग्निवीर भर्ती परीक्षा

रायपुर/हैदराबाद: भारतीय सेना की मह्तवाकांक्षी भर्ती स्कीम अग्निवीर से जुड़ी बड़ी खबर है (IAF Agniveer recruitment). आईएएफ अग्निवीर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है ( IAF Agniveer Vayu 2023 भर्ती परीक्षा). इस भर्ती स्कीम को अग्निवीर वायु का नाम दिया गया है (Vayu Admit Card 2023). जिसमें भर्ती परीक्षा की तिथि और शहर की डिटेल्स जारी की गई है. इस भर्ती परीक्षा में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर सारी डिटेल चेक कर सकते हैं. उनकी परीक्षा कब है. किस शहर में है. उनके एडमिट कार्ड 24 से 48 घंटे में जारी किए (IAF Agniveer Vayu Recruitment News) जाएंगे (CASB Exam Date).

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2023 का पहला चरण : यह परीक्षा उन कैंडिडेट के लिए है जो आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2023 चरण 1 के लिए अप्लाई किया है. ऐसे कैंडिडेट agnipathvayu.cdac.in पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने परीक्षा और परीक्षा केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं ( IAF Agniveer Vayu Recruitment News) .

आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2023 से जुड़ी अहम जानकारी:सबसे पहले आप इससे जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं. उसके बाद होम पेज खुलेगा. उस होम पेज पर आप उस लिंक पर जाएं जहां पर अग्निवीर वायु की जानकारी दी गई है.फिर उस लिंक पर जाएं जहां पर अग्निवीर वायु के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का नाम दिया गया है. यह लिंक आपको 01/2023 के आपके लॉगिन में है. उसके बाद नया टैब खुलेगा. इसमें आर पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. फिर जैसे ही आप साइन इन करेंगे उसके बाद आपका अग्निवीर वायु 2023 के तहत परीक्षा केंद्र और शहर और उसकी तारीख स्क्रीन पर दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2023: ऑटो चालक की बेटी बनी छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर

भारतीय वायु सेना की स्थापना 1932 में की गई: भारतीय वायु सेना आसमानी सरहद के जरिए हमारे देश की रक्षा करती है. यह वायु में हमारी सीमा की चौकसी के लिए जानी जाती है. युद्ध काल में वायु सेना की भूमिका अहम हो जाती है. साल 1950 में भारत के गणतंत्र घोषित होने से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. साल 1945 में सेकेंड वर्ल्ड वॉर में भारतीय वायु सेना ने अहम भूमिका अदा की थी. उसके बाद भारत के गणतंत्र घोषित होने के बाद इसके नाम से रॉयल शब्द हटा लिया गया और इसे इंडियन एयरफोर्स घोषित कर दिया गया.

Last Updated : Jan 6, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.