ETV Bharat / state

रायुपर में सस्ता गोल्ड बेचने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:46 PM IST

Fraud in name of selling cheap gold in Raipur रायपुर में गोल्ड बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी लोगों को जमीन खरीदने का लालच देता था और इसके साथ सस्ते दर पर सोना बेचने का झांसा देकर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Raipur crime news

Fraud in name of selling cheap gold in Raipur
रायुपर में सस्ता गोल्ड बेचने के नाम पर ठगी

रायपुर: Fraud in name of selling cheap gold in Raipur राजधानी की रायपुर पुलिस ने गोल्ड के नाम पर ठगी करने वाले महिला सहित 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने करीब दर्जन भर लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी की है. बताया जा रहा है कि शातिर ठग लोगों को कम दाम में सोना बेचने का झांसा देता था. इसके साथ ही सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.Fraud on the pretext of gold in Raipur

जमीन के नाम पर भी बदमाशों ने ठगे पैसे:रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाने में प्रार्थी शिवकुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि "जमीन खरीदी बिक्री के संबंध में आरोपी अनिल वर्मा से मुलाकात हुई थी. आरोपी अनिल ने अपनी पत्नी अंजली के नाम पर 21 लाख में जमीन खरीदने का सौदा किया. रजिस्ट्री के समय 5-5 लाख के दो चेक और 11 लाख का एक चेक प्रार्थी की पत्नी रानी अग्रवाल के नाम पर दिया. जिसमें 5-5 लाख के दोनों चेक के पैसे उनके खाते पर आ गए, लेकिन 11 लाख रुपये देने से पहले आरोपियों ने प्रार्थी के घर पहुंचकर यह कहकर पैसे वापस मांग लिए कि उन्हें बड़ी रकम की जरूरत है. आपको दिया गया 10 लाख लौटा दो. एक साथ आपको 21 लाख रुपये वापस कर दूंगा. इस एवज में आरोपियों ने रजिस्ट्री के भी पेपर रखवाए थे."


सोने का दिलाया लालच, फिर हो गए फरार: प्रार्थी शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि "पैसा वापस लेने के लिए आरोपी अनिल वर्मा के दुकान गया था. उसका न्यू राजेंद्र नगर इलाके में ही राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वहां जय कुमार नारा और अखिलेश उर्फ भोला मिले. जय कुमार ने प्रार्थी को समझाते हुए कहा कि अभी अनिल वर्मा को और पैसों की जरूरत है. क्योंकि अनिल के द्वारा दिल्ली से थोक में सोना लाकर रायपुर में बेचने का प्लान है. अगर आप भी कुछ और पैसे अनिल के व्यवसाय में लगाते हो तो अच्छा खासा लाभ मिलेगा. जयनारा के द्वारा कहा गया कि उसने भी 30 लाख रूपये अनिल के काम में लगाएं है. इसके बाद जयनारा और अनिल ने प्रार्थी शिवकुमार से 7 लाख रुपये मांगे. इस एवज में कमाई के साथ 8 लाख रुपये वापस करने की बात कही. उनकी बातों में आकर प्रार्थी ने 7 लाख रुपये आरटीजीएस. के माध्यम से अनिल वर्मा को दिया गया. दिवाली से पहले फिर अनिल वर्मा और जय कुमार नारा घर पहुंचे. और कहा कि सोने का भाव बढ़ रहा है. सोना खरीदने के लिए 5 लाख कम पड़ रहा है. कमाई होगी तो बराबर मिलेगा. इसके बाद फिर से प्रार्थी ने 5 लाख रुपये दे दिए. दिवाली के बाद जब प्रार्थी ज्वेलर्स गया तो पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी और दोनों सालों के साथ फरार हो गया".

ये भी पढ़ें: रायपुर में ठगी कर गोवा में ऐश, ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी

कई लोगों को बनाया शिकार: पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने प्रार्थी शिवकुमार अग्रवाल के अलावा अन्य लोगों को भी चूना लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 10 लोगों को कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और सोना को 23 कैरेट का बताकर करीब एक करोड़ रुपये की राशि की ठगी की है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की. तकनीकि विश्लेषण के साथ मुखबिर भी लगाए गए. तब जाकर आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी अंजलि वर्मा उर्फ अंजली सोनी, अखिलेश सिंह उर्फ भोला और जयकुमार नारा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के ठगी का मास्टर माइंड अनिल समेत दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी की नगदी 55 हजार, सोने के जेवरात 11 लाख 20 हजार और चांदी के 90 हजार रुपये जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. और ठगी के मकसद से रायपुर में रह रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.