ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी की आवाज में गजब का जादू, जानिए राज

author img

By

Published : May 15, 2023, 1:00 PM IST

Updated : May 15, 2023, 1:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी राकेश दीप का गीत गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत ने सफाईकर्मी राकेश दीप से खास बातचीत की.

sanitizer worker rakesh deep
सफाईकर्मी राकेश दीप

छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी राकेश दीप से बात

रायपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी हाथों में झाड़ू लिए गीत गाते नजर आ रहे हैं. सभी सफाईकर्मी की आवाज और कला की तारीफ कर रहे हैं. ये सफाईकर्मी रायपुर के राकेश दीप हैं. वह अक्सर मोहम्मद रफी और मुकेश के गीत गुनगुनाते रहते हैं. राकेश काम के दौरान गाना गा रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. अब ये वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. ईटीवी भारत ने राकेश दीप से खास बातचीत की. आईए जानते हैं कि राकेश दीप कैसे बगैर किसी सहयोग और संसाधन के गीत गा रहे हैं...

सवाल:आपका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या कहेंगे?

जवाब: मुझे जानकरी मिली है कि मेरा वीडियो वायरल हो रहा है. लोग उसे पसंद कर रहे हैं. मुझे अच्छा लग रहा है.

सवाल: आप सफाईकर्मी हैं, इसके अलावा भी आप कुछ करते हैं?

जवाब: मैं रायपुर नगर निगम में सफाई कर्मी हूं. सड़कों पर सफाई करता हूं. 2033 में मेरा रिटायरमेंट हो जाएगा. मैं जब काम कर रहा था, तो कुछ लोगों ने कहा कि गाना सुनाओ. झाड़ू लगाते हुए मैंने गाना सुना दिया. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है.

  1. Raipur : गीत गाते हुए सफाईकर्मी का वीडियो वायरल
  2. Janjgir Champa News: शराब पीने के बाद आर्मी जवान सहित 3 की मौत, दो दिन पहले हुई थी शादी
  3. Raipur News: रेणु जोगी अस्पताल में भर्ती, अमित जोगी ने किया दुखभरा ट्वीट
  4. छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, तैयारियां पूरी

सवाल: आप गाना कब से गा रहे हैं. गाने का शौक आपको कब से है?

जवाब: हमारे दादा, बुजुर्ग मोहल्ले में कीर्तन गाते थे. घर के पास ही राधेकृष्ण मंदिर है. वहां भजन मंडली में सभी गाते थे. मैंने भी गाना सीख लिया.

सवाल: आप जब गाना गाते हैं, तो ऐसा लगता है कोई प्रोफेशनल सिंगर गाना गा रहा है. क्या आपने कहीं से संगीत की शिक्षा ली है?

जवाब: मैंने संगीत कहीं से नहीं सीखा है. मैं पढ़ा-लिखा भी नहीं हूं. मैं संगीत से जुड़ा रहा. अगर कोई गुरु मिल जाए मुझे सिखाने वाला तो मैं जरूर संगीत सीखूंगा. अभी तक मैं जितना गाता हूं. अपनी समझ से गाता हूं. हमारे गुरु मो.अजीज साहब, रफी साहब, मुकेश जी को सुनकर गाता हूं. वो चले गए हैं, लेकिन उनकी यादें, उनके गाने हमारे दिल से जुड़े हुए हैं. इस भावना को हमेशा रखने के लिए मैं गाता रहता हूं.

सवाल: नगर निगम में सफाई कर्मी से पहले आप क्या करते थे?

जवाब: मेरी मां पहले नगर निगम में नौकरी करती थी. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके जाने के बाद मुझे ये नौकरी मिली है. लेकिन मैं संगीत से जुड़ा हुआ हूं और गाने गुनगुनाते रहता हूं.

सवाल: आपको गाने की प्रेरणा कहां से मिलती है?

जवाब: घर के पास ही जानकी मंदिर है. वहां भजन करते हैं. इसके साथ ही घर के पास गुरुकुल संगीत महाविद्यालय है. जब वहां स्टूडेंट रियाज करते हैं तो उनकी आवाज बाहर तक आती है. उसे मैं सुनता रहता हूं. अपने हिसाब से मैं सीखता हूं. उसे सूफियाना अंदाज में गाने की कोशिश करता हूं.

सवाल: आगे आपकी क्या तमन्ना है?

जवाब: अगर मुझे संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, तो मैं जरूर आगे बढूंगा. अभी तक मुझे उस तरह का मौका नहीं मिला है. अगर मौका मिला तो संगीत में आगे बढ़ूंगा.

Last Updated : May 15, 2023, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.