रायपुर: कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज दोपहर 1 बजे अस्पताल ने रेणु जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ज्यादा पेशाब होने की वजह से डिहाइड्रेशन हुआ है. पेशाब ज्यादा होने के कारणों की जांच की जा रही है. रेणु जोगी के ब्लड में इलेक्ट्रोलाइट्स का भी असंतुलन बना हुआ है, जिसे दवाओं से ठीक किया जा रहा है. रेणु जोगी की स्थिति पहले से बेहतर और स्थिर है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है.
अमित जोगी ने ट्वीट कर अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. जोगी ने मई के महीने को अपने परिवार के लिए मनहूस बताया. बता दें कि 29 मई 2020 में अमित जोगी के पिता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.
-
मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया।मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।(1/2)
">मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023
आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया।मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।(1/2)मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023
आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया।मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।(1/2)
अमित जोगी का ट्वीट: अमित जोगी ने ट्वीट कर बताया कि उनकी मां की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित ने अपने ट्वीट में लिखा- मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है. आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी. उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया. मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ.
मदर्स डे पर मां के लिए लिखी ये लाइनें: रविवार को मदर्स डे पर अजीत जोगी ने ट्वीट कर मां को मदर्स डे की बधाई दी थी. अमित ने लिखा -बहोत रोते हैं पर दामन हमारा नम नहीं होता, इन ऑंखों के बरसने का कोई मौसम नहीं होता ! हमेशा दुश्मनों के बीच भी महफ़ूज़ रहता हूँ, मेरी मॉं की दुआओं का ख़ज़ाना कम नहीं होता ! मदर्स डे के दिन ही शाम को रेणु जोगी की तबीयत खराब हो गई.
-
बहोत रोते हैं पर दामन हमारा नम नहीं होता,
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन ऑंखों के बरसने का कोई मौसम नहीं होता !
हमेशा दुश्मनों के बीच भी महफ़ूज़ रहता हूँ,
मेरी मॉं की दुआओं का ख़ज़ाना कम नहीं होता !#MothersDay #Mummy pic.twitter.com/JKGtp9UB4A
">बहोत रोते हैं पर दामन हमारा नम नहीं होता,
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023
इन ऑंखों के बरसने का कोई मौसम नहीं होता !
हमेशा दुश्मनों के बीच भी महफ़ूज़ रहता हूँ,
मेरी मॉं की दुआओं का ख़ज़ाना कम नहीं होता !#MothersDay #Mummy pic.twitter.com/JKGtp9UB4Aबहोत रोते हैं पर दामन हमारा नम नहीं होता,
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 14, 2023
इन ऑंखों के बरसने का कोई मौसम नहीं होता !
हमेशा दुश्मनों के बीच भी महफ़ूज़ रहता हूँ,
मेरी मॉं की दुआओं का ख़ज़ाना कम नहीं होता !#MothersDay #Mummy pic.twitter.com/JKGtp9UB4A
- Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत
- अंबिकापुर में कचरे से कमाई का फॉर्मूला हिट, महिलाएं बनीं लखपति
- bear attack: तेंदूपत्ता तोड़ते समय भालू ने किया हमला, चार लोग घायल
बीते कुछ दिनों से रेणु जोगी की तबीयत खराब होने की बात सामने आते रहती है. पिछले साल भी मई के महीने में कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इससे पहले साल 2021 में रेणु जोगी का गुरुग्राम में ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन कर उनकी आंत से 6.5 सेंटीमीटर का ट्यूमर डॉक्टरों ने निकाला था.