ETV Bharat / state

राज्यों के साथ मांडविया की बैठक, राज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे राष्ट्रपति, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:37 AM IST

Read ETV India Top News
पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल खबरों के बारे में भी जानें.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर आज राज्यों के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री मनसुख मांडविया आज टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘हर घर दस्तक’ अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रपति कोविंद राज्यपालों और उपराज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. क्लिक कर पढे़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

पहलवान निशा दहिया के मारे जाने की खबर फेक, वीडियो जारी कर बताया सही सलामत

सोनीपत में राष्ट्रीय कुश्ती महिला खिलाड़ी निशा दहिया और उसके परिवार पर जानलेवा हमले की खबर फेक निकली. निशा ने वीडियो जारी कर मौत की खबर को अफवाह बताया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

जिन्ना को पीएम बना दिया होता, तो न होता देश का बंटवारा : ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा, अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता. इतना ही नहीं राजभर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरष्ठि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी जिन्ना का प्रशंसक बता दिया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- अजान से हाेती है नींद खराब, साधना भी हो जाती है भंग

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको और भी तकलीफ होती है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

सुशांत केस: कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स मिलेंगे वापस

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत मिल गई है. उनका, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स अब उन्हें वापस मिल जाएंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

व‍िराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

क्रिकेटर व‍िराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

भारतीय कपास निगम के लिए 17,408.85 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध मूल्य समर्थन को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने भारतीय कपास निगम को 17,408.85 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध मूल्य समर्थन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नवाब मलिक के आरोप पर फडणवीस ने कसा तंज, वानखेड़े ने भी दिया जवाब

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वानखेडे़ ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में जब्त किए गए नकली नोटों का अंकित मूल्य लगभग 10 लाख था, न कि 14 करोड़ के आसपास, जैसा कि मलिक ने दावा किया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फाल्गुनी की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के खिलाफ रंगदारी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. यह वारंट उनके खिलाफ दर्ज फिरौती के मामलों में जारी किया गया है. यह केस महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले से जुड़ा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

पंजाब में केजरीवाल को झटका, रूपिंदर कौर रूबी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि उन्होंने मंगलवार की रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 'आप' छोड़ने के फैसले की घोषणा की थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

PAYTM ने इतिहास बनाया, देश के सबसे बड़े IPO को 1.89 गुना अभिदान मिला

शुरुआती दो दिन में पेटीएम IPO को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह ना दिखाने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने इस हाथों हाथ लिया. पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश पर कुल 9.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इससे पेटीएम देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है. पढ़िए पूरी खबर.

छठ पूजा : डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, अलग-अलग घाटों पर उमड़ी भीड़

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. व्रती संतान की प्राप्ति, सुख-समृद्धि, संतान की दीघार्यु और आरोग्य की कामना के लिए साक्षात सूर्य देव की आराधना करती हैं. पढ़िए पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.