ETV Bharat / bharat

जिन्ना को पीएम बना दिया होता, तो न होता देश का बंटवारा : ओमप्रकाश राजभर

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:49 PM IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा, अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता.

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा, अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता. इतना ही नहीं राजभर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरष्ठि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी जिन्ना का प्रशंसक बता दिया.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जरा सोचिए अटल जी और आडवाणी जिन्ना के विचारों की प्रशंसा क्यों करते थे. इसीलिए मेरा मानना है कि जिन्ना को अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश का बंटवारा ही नहीं होता.

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजभर ने हाल ही में सपा के साथ गठबंधन का एलान किया है. इससे पहले सपा प्रमुख, अखिलेश यादव ने भी एक सभा में जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताया था. जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था.

पढ़ें - कौन है रियाज भाटी, जिसे लेकर नवाब मलिक और फडणवीस आए आमने-सामने

अखिलेश ने पिछले दिनों हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे. एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की. वह बैरिस्टर बने उन्होंने आजादी दिलाई अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.