ETV Bharat / state

बेमेतरा लूट: DGP ने थपथपाई टीम की पीठ, मदद करने वाले गांव वालों का होगा सम्मान

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:22 AM IST

डीजीपी डीएम अवस्थी की प्रेस कांफ्रेस

एटीएम कैश वैन से लूट के मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घटना की पूरी जानकारी दी. वहीं गांव वालों की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित करने की बात कही है.

रायपुर: बेमेतरा में एटीएम कैश वैन से लूट के मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि आरोपियों से 80 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने 1 करोड़ 64 लाख रुपए लूटे थे. डीजीपी ने बताया कि बाकी कैश की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने लूट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. डीजीपी ने बताया कि आरोपी रोहतक और पानीपत के रहने वाले हैं. ये यहां कैसे आए, इन्हें कौन लेकर आया, इनके सहयोगी कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

डीजीपी ने दी जानकारी-

  • बेमेतरा जिले में एसबीआई से कैश वैन नवागढ़ की तरफ जा रही थी. बेमेतरा से 13 किमी दूर झाल गांव के पास कार सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
  • घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने अफसरों को इसके बारे में सूचित किया और घटनास्थल के लिए निकल गए.
  • घटना के 15 से 20 मिनटे के अंदर नाकेबंदी कर दी गई और पुलिस पार्टी की तैनाती हो गई.
  • लुटेरे कवर्धा से निकलने की फिराक में थे, लेकिन नाकेबंदी की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
  • जनमित्र और साइबर मित्रों के जरिए पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली.
  • आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, घटना में इस्तेमाल कार रायपुर से लूटी थी.
  • आरोपियों से डिटेल में पूछताछ होगी, जिसके बाद और खुलासा होगा.
  • डीजीपी ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हर रेंज के एसपी और आईजी ने अच्छा टीम वर्क किया, जिससे आरोपी बचकर भाग नहीं पाए.
  • डीजीपी ने कहा कि मात्र डेढ़ घंटे के अंदर पुलिस की तत्परता और ग्रामीण मित्रों की मदद से ये संभव हो पाया है. सर्च अभी भी जारी है.
  • डीजीपी ने कहा कि उन गांव वालों का सम्मान होगा, जिन्होंने पुलिस का सहयोग किया.
  • ये पुलिस और पब्लिक रिलेशन की बहुत बड़ी उपलब्धि है.

SP ने की गांव वालों की तारीफ
एसपी ने कहा कि गांव वालों और टीम की वजह से आरोपी डेढ़ घंटे के अंदर पकड़ लिए गए. गांव वालों के साथ मारपीट में आरोपी और कुछ ग्रामीणों को चोट भी आई है, जिनका इलाज जारी है.

Intro:रायपुर बेमेतरा से 13 किलोमीटर दूर झालगांव के पास लूट की घटना के बाद आसपास इलाके में नाकेबंदी करके डेढ़ घंटे में सारे अपराधी पकड़े गए:Body: 80 लाख रुपए बरामद किए हरियाणा के रहने वाले हैं 1 आरोपी पकड़कर लाया गया है बाकी आरोपी वही हैं: Conclusion:बेमेतरा एसपी प्रशांत ठाकुर भी प्रेसवार्ता में जानकारी दे रहे हैं आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 रिवाल्वर भी बरामद किया है

बाईट डीएम अवस्थी डीजीपी छत्तीसगढ़
Last Updated :Oct 6, 2019, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.