ETV Bharat / state

Raipur : डागा भवन हुई लाखों की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 19, 2023, 4:43 PM IST

Updated : May 19, 2023, 10:16 PM IST

रायपुर के गुढ़ियारी में लाखों की चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस चोरी का मास्टरमाइंड एक नाबालिग है.जो आदतन चोर है. इस केस में पुलिस ने नाबालिग की बहन और उसके ब्वॉयफ्रेंड को मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Daga Bhawan theft of lakhs revealed
डागा भवन हुई लाखों की चोरी का खुलासा

डागा भवन हुई लाखों की चोरी का खुलासा

रायपुर : गुढ़ियारी थाना अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर के सामने डागा भवन में 15 मई की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक युवती भी शामिल है. चोरी की घटना का मास्टरमाइंड आरोपी नाबालिग है.आरोपी पहले भी चोरी के मामले में नाबालिग बाल सुधार गृह भी जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 28 लाख रुपए के सामान जेवर और नकदी बरामद किया है. गुढ़ियारी पुलिस ने धारा 457, 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.



नाबालिग आरोपी है चोरी का मास्टरमाइंड : रायपुर सिटी एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "15 और 16 मई की दरमियानी रात चोरों ने प्रांजल डागा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की इस घटना में 20 तोला सोना सहित दूसरे जेवरात और नकदी की चोरी हुई थी. चोरी का मास्टरमाइंड नाबालिग है. जो पहले भी चोरी के मामले में माना बाल संप्रेषण गृह जा चुका है. प्रांजल डागा के घर में चोरी की घटना में आरोपियों ने लगभग 25 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही नाबालिग बीते 1 महीने के दौरान गुढ़ियारी इलाके में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इस तरह से लगभग 28 लाख रुपए की चोरी की घटना को तीनों आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था."

  1. Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
  2. Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
  3. Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR


    कैसे पकड़ाए आरोपी : चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके बाद मोहल्ले के लोगों से इस मामले की पूछताछ की गई. तभी नाबालिग आरोपी के चोरी में शामिल होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर नाबालिग से पूछताछ की.जिसके बाद नाबालिग आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया. नाबालिग रात के समय घरों में रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. जिसमें उसकी बहन और उसका बॉयफ्रेंड गौतम बघेल भी शामिल है.नाबालिग की बहन और बॉयफ्रेंड चोरी के माल को छुपाने में मदद किया करते थे.
Last Updated : May 19, 2023, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.