ETV Bharat / state

Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल

author img

By

Published : May 19, 2023, 12:46 PM IST

OP Chowdhary tweet
ओपी चौधरी के ट्वीट से उठे कई सवाल

बीजेपी के नेता ओपी चौधरी ने ट्वीट किया है. जिसके बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है. ओपी चौधरी ने ये ट्वीट सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को लेकर किया है. जिसमें ओपी चौधरी ने पूछा है कि चैतन्य बघेल को ईडी ने नोटिस जारी करके बुलाया है.सवालिया अंदाज में ओपी चौधरी ने ट्वीट करते हुए ये भी पूछा है कि 2000 करोड़ में बिट्टू से ईडी क्या पूछताछ करना चाहती है. ED raid in chhattisgarh

रायपुर : शराब घोटाले में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अब तक इस मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ईडी इन सभी से शराब घोटाले को लेकर सवाल जवाब कर रही है. ईडी ने दावा किया है कि इन्हीं चारों ने मिलकर इतने बड़े स्कैम को अंजाम दिया है.लेकिन शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई को लेकर ओपी चौधरी के ट्वीट ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गर्मा दी है.क्योंकि ईडी ने नोटिस जारी करके सीएम के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को बुलाया है.

ओपी चौधरी ने पूछा सवाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है “ ईडी द्वारा भूपेश के पुत्र बिट्टू को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया? 2000 करोड़ में बिट्टू का हाथ तो नहीं .ED उससे क्या पूछताछ करना चाहती है ? क्या कोयला, चावल और पीएससी घोटाले में भी भूपेश के पुत्र बिट्टू ने अहम रोल अदा किया था ?

  1. Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
  2. Rajnandgaon News: आवास के लिए 6 साल से भटक रही आनाथ हो चुकी बच्ची
  3. Raipur News: 25 मई से शुरु होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख की शूटिंग

पहली भी हो चुकी है सीएम पुत्र की चर्चा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी के नोटिस की ये पहली कार्रवाई नहीं है. इसके पहले भी बिट्टू को नोटिस जारी कर तलब करने की चर्चा रही है. इन दिनों बिट्टू को समंस जारी होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में तेजी से उड़ी हैं. लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है .जानकारों को कहना है कि प्रवर्तन निर्देशालय पूछताछ के लिए लोगों को नोटिस जारी करता रहता है.ईडी नोटिस जारी करने की सूचना सार्वजनिक नहीं करती है. यह चीजें तब सार्वजनिक होती है जब ईडी कोई अप्रत्याशित प्रक्रिया अपना ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.