ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने पंजाब की कमान मिलने पर नवजोत सिंह सिद्धू को दी बधाई, ट्वीट में लिखा 'भाई'

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 4:44 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवजोत सिंह सिद्धू जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी है. सीएम बघेल में ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को 'भाई' लिखा है.

navjot singh sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा भाई नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं.

सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को भाई कह कर संबोधित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आपत्ति के बावजूद यह फैसला लिया.

  • कांग्रेस की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भाई नवजोत सिंह सिद्धू जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

    इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं। @sherryontopp pic.twitter.com/JkvBfVGqqz

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति

सोनिया गांधी ने अगले विधानसभा चुनाव में सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. पंजाब इकाई के नए कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त

सोनिया गांधी से मिले थे सिद्धू

पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच 16 जुलाई को सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की थी. बैठक के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे.

खुश नहीं हैं कैप्टन अमरिंदर !

खबरें हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह खुश नहीं हैं. हालांकि कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से मुलाकात के बाद उन्होंने शनिवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जो भी फैसला करेंगी वो सबको स्वीकार होगा.

Last Updated : Jul 19, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.