ETV Bharat / state

क्या ननकीराम कंवर कांग्रेस में होंगे शामिल ?

author img

By

Published : May 22, 2023, 3:50 PM IST

सीएम बघेल कोरबा के दौरे पर जाने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए. इस बीच सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ननकीराम कंवर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर संकेत दिया.

Big statement of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

कोरबा जाने से पहले सीएम बघेल का बयान

रायपुर: हाल ही में आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में काफी बयानबाजी हुई. सीएम बघेल सोमवार को कोरबा के दौरे पर हैं. यहां पर वह रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले सीएम रायपुर में मीडिया से मुखातिब हुए. यहां सीएम ने ननकी राम कंवर के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए.

सीएम ने दिया संकेत: सीएम बघेल ने नंदकुमार साय के बाद ननकीराम कंवर का मन बदलने के कयास पर संकेत दिया. सीएम ने कहा कि, "वह वरिष्ठ नेता हैं. मुझसे मिलते भी रहते हैं. आज मैं उनके विधानसभा क्षेत्र में जा रहा हूं. यदि आएंगे तो उनका स्वागत है."

यह भी पढ़ें:

  1. बृजमोहन अग्रवाल ने किया गोठानों का निरीक्षण, कहा- बघेल सरकार की रवानगी तय
  2. Raipur News : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न्यौता नहीं, टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी
  3. Sukma News : नक्सली हिड़मा और रमन्ना के गढ़ में कवासी लखमा, गोल्लापल्ली में करोड़ों की दी सौगात

जानिए कौन हैं ननकीराम कंवर: ननकीराम कंवर भाजपा के वरिष्ठ विधायक हैं. वो रमन सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. कंवर कई मौकों पर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. कई मुद्दों को लेकर भी मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं. रमन सरकार हो या फिर भाजपा संगठन, दोनों ही जगह अपनी बात रखने से कंवर पीछे नहीं हटे हैं. कई बार ननकीराम भाजपा नेताओं के खिलाफ ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इन दिनों ननकीराम कंवर की पार्टी में पूछ परख कम होती नजर आ रही है. यही वजह है कि वो अलग-थलग पड़ गए हैं.

ननकीराम कंवर पर है कांग्रेस की नजर: नंदकुमार साय भी कुछ इसी तरह अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ संगठन में बात रखते रहे हैं. जिसे लेकर पार्टी नाराज चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अब ननकीराम कंवर के कांग्रेस प्रवेश को लेकर अटकलें तेज हो गई है. इसे लेकर आज सीएम ने संकेत भी दे दिया है. हालांकि सीएम ने साफ तौर पर कुछ कहा नहीं है. लेकिन सीएम का इशारा काफी कुछ कह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.