ETV Bharat / state

Raipur News: गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर, देवेंद्र यादव होंगे ओलंपिक संघ नए महासचिव

author img

By

Published : May 18, 2023, 5:01 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. कथित आडियो टेप विवाद के बाद से ही होरा का नाम सुर्खियों में था. इसके साथ ही शराब घोटाले को लेकर भी वे ईडी के रडार पर हैं.

General Secretary of Olympic Association
गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर

रायपुर: प्रदेश के होटल कारोबारी और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव रहे गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भी जानकारी दे दी है.


संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया पत्र: छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को गुरुचरण सिंह होरा के इस्तीफे की जानकारी देते हुए पत्र लिखा है. पत्र में खेल विभाग ने लिखा है गुरुचरण सिंह होरा ने 20 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था, जो किसी कारण पेंडिंग था. अब गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंजूर कर लिया है.


देवेंद्र यादव बनाए गए नए महासचिव: 24 अप्रैल को गुरुचरण सिंह होरा को महासचिव के पद से हटाकर देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का महासचिव बनाया गया था. 24 अप्रैल को भिलाई सेक्टर 5 स्थित देवेंद्र यादव के निवास में ओलंपिक संघ की बैठक बुलाई गई थी. ओलंपिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बशीर अहमद गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए. बैठक में संघ 29 सदस्यों में से 20 सदस्य शामिल हुए थे और सभी ने अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति दी थी. हालांकि ओलंपिक संघ से गुरु चरण सिंह होरा को हटाने की भनक लगने के बाद होरा ने इस बैठक को असंवैधानिक करार दिया गया था. मुख्यमंत्री के मंजूरी के बाद होरा ओलंपिक संघ से बाहर हो गए हैं.


इसलिए लाया गया था प्रस्ताव: गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लाया गया, क्योंकि होरा निर्विरोध छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव चुने गए थे. नियम के अनुसार साल में एक बार सामान्य सभा का आयोजन किया जाना है. लेकिन होरा की ओर से कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई और सामान्य सभा भी आयोजित नहीं की गई. होरा पर आरोप था कि उन्होंने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की फाइनेंशियल ऑडिट रिपोर्ट पेश नहीं की थी. होरा पर यह भी आरोप है कि जब टीम नेशनल खेलने के लिए गई थी तो उन्होंने खेलों के मैनेजर और कोच की जगह अपने परिचितों को भेजा था. उनके रुकने के लिए लग्जरी होटल में व्यवस्था थी, लेकिन खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था अच्छी नहीं थी.


कथित ऑडियो टेप में आया था होरा का नाम: गुरुचरण सिंह होरा ने एक विवादित ऑडियो टेप सामने आने के बाद सितंबर 2022 को संघ के महासचिव पद से अपना इस्तीफा दिया था. हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. इस्तीफे से पहले होरा का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें टीवी केबल कारोबार पर एकाधिकार को लेकर चर्चा थी. इसमें कथित रूप से गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री का नाम लेकर विवादित बातें की थी. ऑडियो सामने आने के बाद गुरुचरण सिंह होरा ने प्रेसवार्ता कर सफाई भी दी थी और इसे एडिटेड ऑडियो टेप बताया था.

  1. Raipur News: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
  2. Raipur News: डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया: सीएम भूपेश बघेल
  3. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर पोस्टर वार !


विवादों में घिरे हैं होरा: छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले के मामले में गुरुचरण सिंह होरा ईडी की रडार पर हैं. 12 मई को ईडी ने होरा के घर दबिश दी थी, जिसके बाद होरा से ईडी ने घंटों पूछताछ की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.