ETV Bharat / state

नशे पर कसता शिकंजा: खुल रहा है जाल, 2 और ड्रग्स पैडलर चढ़े हत्थे, अब तक 9 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:47 PM IST

Raipur police arrested two more accused
ड्रग तस्करी के आरोपी

ड्रग्स कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में रायपुर पुलिस ने 2 और ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. इस तरह पुलिस ने अब तक ड्रग्स गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर: रायपुर पुलिस को ड्रग्स कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने केस में 2 और ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम गौरव शुक्ला और आशीष जोशी बताया जा रहा है. इसमें से एक रायपुर और एक बिलासपुर के रहने वाला है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हुए हैं. इससे पहले पुलिस ने ड्रग्स के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी ड्रग्स पैडलर्स के रूप में राज्य के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को ड्रग्स कारोबार के पूरे चेन को पकड़ने की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

नाम बदलकर करते थे काम

इन आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक इस काले कारोबार से जुड़े आरोपी लगातार नाम बदलकर काम करते थे. इस रैकेट से पुलिस को कई और नाम मिले हैं. जिनकी पतासाजी की जा रही है. केस में एमडीएमए जैसा मादक सामान बरामद किया गया है.

नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, कोकीन तस्करी केस में 7 की गिरफ्तारी

देश के बड़े शहरों से जुड़ा है नेटवर्क

पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. इससे पता चलता है कि इस ड्रग्स गैंग का संबंध मुंबई, गोवा जैसे बड़े शहरों के बड़े ड्रग्स माफिया से जुड़ रहा है. पुलिस अब इस कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कैसे महानगरों के माफिया से रायपुर और बिलासपुर के युवाओं का संपर्क हुआ और वे इस काले कारोबार का हिस्सा बन गए.

क्या है एमडीएमए

युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा ये नशा शरीर के लिए बेहद घातक होता है. लंबे समय तक इसका का इस्‍तेमाल तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर देता है. इस अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते कई बार पाया गया है. इसके एक ग्राम की कीमत 2000 से 5000 रुपए तक होती है. इसे शराब के साथ लेने पर शरीर पर बेहद घातक प्रभाव छोड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.