ETV Bharat / state

Chhattisgarh liquor scam: आरोपी नितेश पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस लिया

author img

By

Published : May 31, 2023, 1:41 PM IST

नितेश पुरोहित ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है. न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने पुरोहित को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दी. Nitesh Purohit withdraws his petition from Supreme Court

Nitesh Purohit withdraws his petition from Supreme Court
नितेश पुरोहित ने अपनी याचिका वापस ली

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने 11 मई को नितेश पुरोहित को गिरफ्तार किया था. अब वह न्यायिक हिरासत में है. इस बीच, पीठ ने अमित सिंह की याचिका को अगस्त के दूसरे सप्ताह में सूचीबद्ध कर दिया, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें हिरासत में यातना का सामना करना पड़ा है.

"इन दिनों यह चलन चल रहा है कि पीएमएलए के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली शीर्ष अदालत के समक्ष दायर विभिन्न याचिकाएं आ रही हैं. याचिकाकर्ता राहत की मांग के लिए अन्य मंचों को दरकिनार कर सुप्रीम कोर्ट का रूख कर रहे हैं.'' - सुप्रीम कोर्ट

संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाएं बढ़ी: सुप्रीम कोर्ट का यह ऑब्जर्वेशन मंगलवार को आया, जब विभिन्न याचिकाकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और धन शोधन निवारण अधिनियम के कुछ प्रावधानों को वापस लेने की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया गया. अदालत ने हालांकि याचिकाकर्ताओं को अन्य उपयुक्त मंचों पर कानून के अनुसार उपलब्ध उपायों की तलाश करने की स्वतंत्रता दी थी.

छत्तीसगढ़ के आबकारी अधिकारी निरंजन दास और करिश्मा ढेबर, अनवर ढेबर और पिंकी सिंह सहित कई अन्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के कुछ प्रावधानों को चुनौती दी थी. याचिकाकर्ता ने छत्तीसगढ़ में शराब अनियमितताओं के मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) को रद्द करने की भी मांग की थी.

Chhattisgarh Liquor Scam: एपी त्रिपाठी 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पर, 2 जून को होगी अगली पेशी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कोड वर्ड के जरिए करोड़ों की हेरा फेरी, ईडी CODE को डिकोड करने में जुटी !
Chhattisgarh Liquor Scam : पप्पू ढिल्लन और एपी त्रिपाठी के बीच ट्रांजेक्शन का दावा, ईडी रिमांड फिर बढ़ी

ईडी कर रहा शराब घोटाले की जांच: ईडी 2019 से 2022 के बीच चले शराब घोटाले की जांच कर रहा है, जिसमें कई तरह से भ्रष्टाचार किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि, सीएसएमसीएल द्वारा उनसे खरीदी गई शराब के प्रत्येक मामले के लिए डिस्टिलरों से रिश्वत ली गई थी. ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि अरुण पति त्रिपाठी ने अनवर ढेबर के आग्रह पर अपनी सीधी कार्रवाइयों से विभाग में भ्रष्टाचार के लिए छत्तीसगढ़ की पूरी शराब व्यवस्था को भ्रष्ट कर दिया. उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ साजिश के तहत नीतिगत बदलाव किए और अनवर ढेबर के सहयोगियों को टेंडर दिए ताकि ज्यादा लाभ लिया जा सके.

एक वरिष्ठ आईटीएस अधिकारी और सीएसएमसीएल के एमडी होने के बावजूद, वह किसी भी राज्य आबकारी विभाग के कामकाज के लोकाचार के खिलाफ गया और बेहिसाब कच्ची शराब बेचने के लिए राज्य द्वारा संचालित दुकानों का इस्तेमाल किया.

राज्य के खजाने को भारी नुकसान: ईडी ने आरोप लगाया कि "उनकी मिलीभगत से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ. साथ ही अपराध की अवैध आय में 2000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबें भर गईं. इस लूट में आरोपियों का भी अच्छा खासा हिस्सा मिला था. सीएसएमसीएल के राज्य के राजस्व में वृद्धि करने और नागरिकों को गुणवत्ता नियंत्रित शराब प्रदान करने के उद्देश्य का उनके द्वारा अपने व्यक्तिगत अवैध लाभ के लिए उल्लंघन किया गया था.

भिलाई रायपुर सहित कई जगहों पर मारे छापे: ईडी ने रायपुर, भिलाई और मुंबई में दबिश दी. इस दौरान नया रायपुर में 53 एकड़ भूमि की खोज की गई है, जिसका मूल्य 21.60 करोड़ रुपये है, जिसे अनवर ढेबर ने जेवी के नाम पर अपराध की आय का उपयोग करके हासिल किया था.

मुंबई में तलाशी में, अरविंद सिंह और पिंकी सिंह पत्नी अरविंद सिंह के नाम पर एक शेयर ट्रेडिंग फर्म के साथ लगभग 1 करोड़ रुपये के बेहिसाब निवेश पाए गए और इसे पीएमएलए के तहत फ्रीज कर दिया गया है. इससे पहले ईडी ने त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 27.5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट फ्रीज कर दी थी. इससे पहले ईडी ने एक देशी शराब के डिस्टिलर के घर से 28 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.