ETV Bharat / state

रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 12:54 PM IST

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नए संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. वहीं मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ में टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

chhattisgarh corona news
छत्तीसगढ़ नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात बिगड़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 4,563 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार के पार हो गए हैं. 31 मार्च को भी नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर रहा. पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां सबसे ज्यादा 39,544 नए केस बुधवार को सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.61 फीसदी नए केस मिले हैं. पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. देश में पिछले 24 घंटे में 459 लोगों की जान कोरोना से गई है. महाराष्ट्र मौतों के मामले में पहले स्थान पर है, दूसरा नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है.

राज्य नए कोरोना केस मौत
महाराष्ट्र39,544227
छत्तीसगढ़ 4,56328
कर्नाटक4,22526
पंजाब2,94455
केरल2,65315
तमिलनाडु2,57919
गुजरात2,36009
मध्य प्रदेश2,33209

अब बात करें छत्तीसगढ़ की, तो यहां टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों को कुल 7 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. रायपुर जिले को 4 करोड़, दुर्ग जिले को 2 करोड़ और बिलासपुर जिले को 1 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.

जिला नए संक्रमितों की संख्या मौत
दुर्ग 119907
रायपुर129109
राजनांदगांव40000
बिलासपुर22401
बेमेतरा 14101

45 साल से ऊपर के लोग लगवा रहे हैं टीका

छत्तीसगढ़ में आज से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. 31 मार्च तक प्रदेश में 18 लाख 62 हजार 119 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को मान्यता प्राप्त वैक्सीन को अब बाजार में उपलब्ध कराना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.