ETV Bharat / state

Congress Election Committee: कांग्रेस चुनाव समिति का गठन, 16 नेताओं के लिस्ट में सिंहदेव भी शामिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 11:11 PM IST

Congress Election Committee: कांग्रेस चुनाव समिति का गठन किया गया है. इसमें 16 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं. इन नेताओं में टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है. बता दें कि इस समिति की चुनाव में प्रत्याशियों के चयन से लेकर अन्य निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. Chhattisgarh Election 2023

Congress Election Committee
कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से कांग्रेस चुनाव समिति का गठन सोमवार को किया गया है. इस समिति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कुल 16 नेताओं को शामिल किया गया है. समिति के 16 सदस्यों की सूची में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम को भी समिति में जगह दी गई है.

चुनाव समिति की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: दरअसल, इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम राज्य शामिल है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की 21 सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची का फिलहाल सभी इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस समिति की भूमिका चुनाव के समय काफी बढ़ जाती है. इस समिति की ओर से ही ये तय किया जाता है कि चुनाव में किसे टिकट देना है और किसे नहीं. इसके साथ ही चुनाव से जुड़े अन्य फैसलों में चुनाव समिति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

Congress Ticket Claimants Protest: कांग्रेस में अंतर्कलह, भानुप्रतापपुर सीट पर वर्तमान विधायक का टिकट दावेदारों ने किया विरोध, अबकी बार नया उम्मीदवार के लगाए नारे
Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में सिंहदेव का ऐलान, 10 सितंबर के बाद जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट
OP Chaudhary Target Baghel Government: सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड खत्म होने पर सुलगी सियासत, कांग्रेस और बीजेपी में तेज हुई जुबानी जंग !

कांग्रेस चुनाव समिति में इन नेताओं के नाम शामिल

  1. मल्लिकार्जुन खड़गे
  2. सोनिया गांधी
  3. राहुल गांधी
  4. अंबिका सोनी
  5. अधीर रंजन चौधरी
  6. सलमान खुर्शीद
  7. मधुसूदन मिस्त्री
  8. एन उत्तम कुमार रेड्डी
  9. टीएस सिंहदेव
  10. केजे जॉर्ज
  11. प्रीतम सिंह
  12. मोहम्मद जावेद
  13. अमी याजनिक
  14. पीएल पुनिया
  15. ओमकार मरकाम
  16. केसी वेणुगोपाल

बता दें कि कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से ये सूची जारी की गई है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.