ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 11:25 PM IST

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

डी पुरंदेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के खिलाफ दिए बयान पर सियासी घमासान मचा है. एक के बाद एक बीजेपी नेता उनके पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. जबकि इस मामले में शनिवार को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने डी पुरंदेश्वरी पर किसानों के अपमान का आरोप लगाया है. रायपुर में कोरोना मृतकों को डेथ सर्टिफिकेट (death certificates) जारी करने में लापरवाही हो रही है. उनके मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोरोना (corona disease) से मौत नहीं बताया जा रहा है. एक नजर उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

रायपुर की सड़कों पर क्यों दिखा कफन और लाशों का अंबार ?

रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ (Late Panchayat Teachers Association) की विधवाओं ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया है. सभी प्रदर्शनकारी अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की मांग कर रहे हैं. यह करीब 46 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. Click Here

कोरोना मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर नहीं लिखी जा रही है कोविड-19 से मौत, आखिर क्यों ?

रायपुर में कोरोना से होने वाली मौतों (deaths from corona) को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना मृतक लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificates)में कोरोना बीमारी (corona disease) का जिक्र नहीं किया गया है. ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल (ETV Bharat Investigation) में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारवालों से बात की है. click here

सांडों की लड़ाई देखनी है तो स्पेन चले जाएं मुख्यमंत्री- अजय चंद्राकर

डी पुरंदेश्वरी (D purandeswari) द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दिए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. एक के बाद एक बीजेपी नेता उनके पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं. Click Here

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने क्यों कहा 'All is always well'

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdeo) दिल्ली से लौटने के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा 'All is always well'. Click Here

पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद बस्तर में कांग्रेस का विरोध

भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद लगातार बस्तर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. यूथ कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन करने के बाद आज एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया. Click Here

'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा बर्ताव कर रहे हैं भूपेश बघेल- विष्णुदेव साय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम और उनका मंत्रिमंडल अनर्गल बातें फैला रहा है. 'उल्टा चोर कोतवाल को डाटे' जैसा बर्ताव सीएम बघेल कर रहे हैं. Click Here

उनकी ऐसी असभ्य भाषा है तो सोचिए उनकी वास्तविकता क्या है: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि यह अशोभनीय भाषा है. वे एक पढ़ी लिखी और राष्ट्रीय परिवेश में काम करने वाली पार्टी की महिला है. उनकी ऐसी असभ्य भाषा है तो सोचिए उनकी वास्तविकता क्या है. Click Here

कौन है छत्तीसगढ़ की 'सर्प कन्या', जिसने 1 हजार से भी ज्यादा सांपों की जिंदगी बचाई ?

अपने घर या आस-पास में कहीं भी सांप (Snake) होने की सूचना या फिर कल्पना (Imagination) मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बहुत कम या फिर गिने-चुने लोग ही सांपों के नजदीक जा पाते हैं. बात महिलाओं (women) की हो तो फिर इसमें कोई संशय नहीं कि सांप के साथ आमना-सामना होते ही उनकी कंपकंपी छूटने लग जाती है. लेकिन एक छत्तीसगढ़ की सर्प कन्या है जो पल भर में जहरीले सांप को पकड़ लेती है. click here

अब तो रेल रिजर्वेशन किराये में छूट दे दो 'सरकार', रायपुर में वरिष्ठ नागरिकों ने की मांग

कोरोना संक्रमण (corona infection) के दौर में समाप्त कर दिए गए रेल यात्रा की छूट को फिर से लागू नहीं किए जाने की वजह से कई वर्ग (many classes) आहत है. रायपुर में मुख्य रूप से सीनियर सिटीजन (senior citizens), विकलांगों (handicapped) को रेल यात्रा (train journey) में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.click here

बिलासपुर: मेट्रीमोनियल साइट के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने शादी के नाम पर ठगी (cheating in the name of marriage) करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनके पास से 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश जब्त किए हैं. Click Here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.