ETV Bharat / city

पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद बस्तर में कांग्रेस का विरोध

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 10:32 PM IST

भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद लगातार बस्तर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. यूथ कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन करने के बाद आज एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया.

Congress protest in Bastar
बस्तर में कांग्रेस का विरोध

जगदलपुरः भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान (Controversial statement) के बाद लगातार बस्तर में कांग्रेस (Congress) विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रही है. यूथ कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन करने के बाद आज एनएसयूआई (NSUI) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री (former minister) केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया. भाजपा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. इसके साथ ही एनएसयूआई के युवाओं ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप को थूक दान दिया. बंगले के सामने तैनात पुलिस के जवानों और एनएसयूआई के बीच जम कर झूमा झटकी भी हुई. युवाओं ने केदार कश्यप के बंगले के सामने लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद बस्तर में कांग्रेस का विरोध

भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी के विवादित बयान के बाद बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति (Politics) गरमाई हुई है. खासकर बस्तर में लगातार इस बयान को लेकर कांग्रेस के सभी विंग्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कल शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने भाजपा का पुतला दहन किया और भाजपा के नेताओं को धर्मांतरण (conversion) के नाम पर समुदायों (communities) को भड़काने का आरोप लगाया तो वहीं आज एनएसयूआई के युवाओं ने वृंदावन कॉलोनी में स्थित छत्तीसगढ़ के पूर्वी स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया.

'छत्तीसगढ़ में चल रही कुर्सी की लड़ाई, इसलिए सरकार हमें भूल गई'

आंदोलनकारियों ने कहा, कार्यकर्ताओं में है भारी आक्रोश

उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. एनएसयूआई के युवाओं ने कहा कि जिस तरह से चिंतन शिविर के नाम पर भाजपा यहां नाच-गाना कर कोई मुद्दा नहीं मिलने से कांग्रेस पर अमर्यादित बयान दिया है. इससे बस्तर की जनता के साथ सर पूरे कांग्रेस पार्टी में गुस्सा है. इधर, एनएसयूआई के छात्र पूर्व मंत्री के बंगले घेराव के दौरान अपने साथ थूकदान भी लेकर आए थे और उन्होंने केदार कश्यप को ही यह थूक दान देने की बात कही. इस दौरान पुलिस के जवानों और एनएसयूआई के बीच जमकर झड़प भी हुई. जिसके बाद युवाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.

Last Updated : Sep 4, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.