ETV Bharat / state

रायपुर में मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:51 PM IST

रायपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Case of cheating in multi tasking staff exam in Raipur) है.

Cheating in Multi Tasking Staff Exam
मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में धोखाधड़ी

रायपुर: रायपुर के डीडी नगर पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धोखाधड़ी में शामिल दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश और झारखण्ड से हैं. परीक्षा में सोनवीर सिंह के स्थान पर अश्वनी कुमार परीक्षा दे रहा था. घटना में लिप्त दोनों आरोपियो को डीडी नगर पुलिस ने धारा 420, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया (Case of cheating in multi tasking staff exam in Raipur) है.

ये है पूरा मामला: इस विषय में डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया, " प्रार्थी सागर शर्मा ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाटा कन्सलटेंसी में आपरेशन एक्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत है. प्रार्थी की कंपनी स्टेट व सेंट्रल गर्वमेंट के साथ प्राइवेट कंपनियों के भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है. प्रार्थी की कंपनी द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2022 को IDZ Sarona पार्थिवी प्रोविंस काॅमर्सियल काम्पलेक्स संत रविदास वार्ड में कर्मचारी चयन आयोग SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MT) हवलदार (CBIC, CBN) की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें प्रार्थी केन्द्र अध्यक्ष था और प्रार्थी के अंडर में 293 छात्र परीक्षा दे रहे थे."

आरोपी ने किया खुलासा: वेरीफिकेशन के दौरान आब्जर्वर परिक्षित यादव एवं पर्यवेक्षक के द्वारा परिक्षार्थियों को चेक किया जा रहा था. इस दौरान परीक्षार्थी सोनवीर सिंह के फोटोग्राफ आदि का मिलान परीक्षा दे रहें व्यक्ति से किया गया. लेकिन फोटो का मिलान नहीं हो पाया, जिसके बाद परीक्षा दे रहे व्यक्ति के हस्ताक्षर से भी परिक्षार्थी सोनवीर सिंह के हस्ताक्षर का मिलान किया गया. हस्ताक्षर का मिलान न होने पर इसकी सूचना केन्द्र में मौजूद पुलिसकर्मियों को दी गई. पुलिसकर्मियों ने परीक्षा दे रहें व्यक्ति से पूछताछ की. जिस पर व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी कुमार बताया. साथ ही परीक्षार्थी सोनवीर सिंह के स्थान पर परीक्षा देने की बात उसने स्वीकार की.

यह भी पढ़ें: Bhilai Crime News: भिलाई में 40 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी सोनवीर सिंह और अश्वनी कुमार के खिलाफ थाना डीडी नगर में थाना डी.डी.नगर में धारा 420, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम सोनवीर सिंह और अश्वनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.