ETV Bharat / state

BJP protest in raipur: केंद्रीय मंत्री से स्मार्ट सिटी की शिकायत कर लौटे भाजपाई, घर ना जाकर सीधे धरने पर बैठे

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 2:47 PM IST

पंडित रविशंकर शुक्ला परिसर के बाहर चौपाटी बनाए जाने के विरोध में भाजपा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री राजेश मूणत कर रहे हैं. गुरुवार शाम राजेश मूणत केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया से चर्चा की.

bjp complained about raipur choupati
बीजेपी ने की रायपुर चौपाटी की शिकायत

बीजेपी ने की रायपुर चौपाटी की शिकायत

रायपुर: भाजपा का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से आने के बाद अपने घर रवाना ना होते हुए सीधे धरना स्थल पहुंचे और धरने पर बैठ गए. पूर्व नेता राजेश मूणत ने बताया " रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड चल गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को लेकर हमने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है और उन्हें दस्तावेज सौंपा है.

राजेश मूणत ने बताया कि "केंद्र सरकार ने रायपुर स्मार्ट सिटी को जो विकास के लिए पैसे दिए हैं. जिन रुपयों का बंदरबांट किया गया एक एक तश्त हमने केंद्रीय मंत्री के सामने रखे है. शहर में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा शहर के यातायात कन्ट्रोल करने पर खर्च हुआ. जो कहीं दिखाई नही देता है. शहर में करोड़ों रुपए गार्डनिंग और हरियाली के नाम पर खर्च किया लेकिन वह भी नहीं दिखाई देता है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में काम किए गए लेकिन वह काम दिखाई नहीं दे रहे हैं."



जल्द आएगी जांच टीम: पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आगे बताया कि "केंद्रीय मंत्री के समक्ष हमने स्मार्ट सिटी के द्वारा किए गए 350 कामों में की अव्यवस्था सामने रखी. तो उन्होंने इसकी गम्भीरता को लिया है. उन्होंने जांच का आश्वासन भी दिया है.


मेयर के पास प्रूफ हो तो प्रस्तुत करें: राजेश मूणत ने कहा कि "आरोपों को लेकर महापौर के पास अगर कोई प्रूफ है कि मैंने किसी काम का अप्रूवल अपने कार्यकाल के दौरान दिया है तो वह बताए. महापौर एक आर्किटेक्ट के प्रपोजल को बतला रहे हैं और उस काम को एक आर्किटेक्ट के प्रपोजल पर फाइनल कर दिया गया. युथ हब का एक वीडियो जारी किया गया है कहीं पर भी चौपाटी का हिस्सा नहीं है. यहा गुमटियों को क्यों लगाया गया. एजुकेशन हब के बाहर जिस तरह से चौपटिया लग रही है जिसे कारण अव्यवस्थाओं के साथ-साथ कई अपराध घट रहे हैं. इस और महापौर का ध्यान नहीं जा रहा हैं. खुलेआम नशाखोरी की जा रही है. वर्तमान में अभी 5- 6 दुकानों में यह हाल है बाद में अगर यह चौपाटी बन गई तो और कितनी व्यवस्था होगी."


नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को घेरा: नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि"रायपुर शहर के प्रथम नागरिक की जिम्मेदारी होती की वे शहर के प्रत्येक तबके का ध्यान रखें. रायपुर स्मार्ट सिटी के पैसे से जिस तरह से रायपुर के विकास नहीं कर के शहर को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है, उस विषय में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा धरने पर है. इस धरने का जब परिणाम नही आ रहा है तो इस संबंध में हमने केंद्रीय मंत्री से शिकायत की है. जिस तरह से स्मार्ट सिटी लिमिटेड में पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है उसकी शिकायत हमने की है."


केंद्र की टीम से भौतिक सत्यापन का आग्रह: नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा " हमने केंद्रीय मंत्री मुलाकात स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम से यह आग्रह किया है कि केंद्र की टीम भेजकर भौतिक सत्यापन किया जाए, और हम स्वयं जाकर और महापौर खुद भौतिक रूप से जाकर उन सभी कामों का सत्यापन करें, जिस तरह से यह अपने किए गए कामों का बखान कर रहे हैं और उन सभी चीजों को दिखाकर जांच टीम आगे का निर्णय ले,, जो भी अधिकारी किसी के दबाव में आकर इस तरह का काम कर रहा है उन अधिकारियों पर भी सुनिश्चित कार्रवाई की जाए."

यह भी पढ़ें: educated unemployed protest: शिक्षित बेरोजगारों ने भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

स्मार्ट सिटी के एमडी को भी देना चाहिए इस्तीफा: नेता प्रतिपक्ष चौबे ने कहा कि "रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी किसी प्रकार की ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी मयंक चतुर्वेदी भी अगर ऐसे बयान दे रहे है कि स्मार्ट सिटी के कामों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वे ऐसा कह रहे है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी अन्य अधिकारी को वहां बैठा देना चाहिए."

26 लोगों का प्रतिनिधिमंडल गया था दिल्ली: भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में कुल 26 नेता केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने के लिए गए थे. इनमें राज्य सभा सांसद सरोज पांडे रायपुर सांसद सुनील सोनी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल समेत भाजपा के वरिष्ठ पार्षद शिकायत करने दिल्ली पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.