ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:57 AM IST

news today 18 june
न्यूज टुडे 18 जून

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए...

कांग्रेस का चक्काजाम

छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज पूरे राज्य में 5 मिनट के लिए चक्काजाम करेगी. महंगाई के विरोध में कांग्रेस ये चक्काजाम करने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित खाद्य सामाग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ये आरोप कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस चक्काजाम करेगी.

news today 18 june
कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में आज मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश में आज आंधी और गरज चमक की संभावना है. तेज आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश भी हो सकती है.

झारखंड बीजेपी का प्रदर्शन

झारखंड में भाजपा के सांसद और विधायक आज किसानों के मुद्दो को लेकर खेतों में धरना देंगे. भाजपा नेता राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताएंगे. इसके अलावा बीजेपी नेता किसानों के मुद्दे पर चर्चा भी करेंगे.

IMA का विरोध प्रदर्शन

डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, यूपी और कर्नाटक में कोविड वार्डों में सेवारत डॉक्टरों को बेरहमी से पीटा गया. महामारी में काम कर रहे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. इस संबंध में IMA आज 'सेव द सेवियर' के नारे के साथ हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स पर हो रहे हमले के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेगा. इस दौरान कोई अस्पताल बंद नहीं होंगे. डॉक्टरर्स इस दिन काला बैज, काला मुखौटा या काली शर्ट पहनकर अपना विरोध जताएंगे.

news today 18 june
डॉक्टरों का प्रदर्शन

आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा

कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) की समाप्ति के बाद देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) में ओपीडी सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई हैं. आज से ओपीडी सेवा (OPD Service) आंशिक रूप से शुरू हो जाएगी. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और इन्फेक्शन कंट्रोल डिपार्टमेंट के संयोजन में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

news today 18 june
दिल्ली एम्स

स्टैन स्वामी को मिल सकती है छुट्टी

बंबई उच्च न्यायालय ने एल्गार परिषद से नक्सली संबंध मामले में गिरफ्तार पादरी और कार्यकर्ता स्टैन स्वामी की स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए उन्हें 18 जून तक मुंबई के अस्पताल में भर्ती रखने का निर्देश दिया था. आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. स्वामी (84) ने स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत (Interim bail) मांगते हुए एक याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद उन्हें नवी मुंबई में स्थित तलोजा जेल (Taloja Jail) से 28 मई को यहां होली फैमिली अस्पताल लाया गया था.निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद वह कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित पाए गए थे. वह अक्टूबर 2020 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से तलोजा जेल में बंद हैं.

news today 18 june
बंबई हाईकोर्ट

आज रिलीज होगी 'शेरनी'

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'शेरनी' (Shreni) आज अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Streaming Platform) ने 2 जून को इसकी घोषणा की थी. फिल्म 'न्यूटन' (Newton) से प्रसिद्धि पाने वाले अमित वी. मसुरकर (Amit V. Masurkar) द्वारा निर्देशित, इस आगामी फिल्म का निर्माण टी-सीरीज (T-Series) और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) ने किया है.

news today 18 june
आज रिलीज होगी शेरनी

'नेताओं के कारण फैला कोरोना' याचिका पर आज सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच में आज एक अहम सुनवाई होगी. दूसरे प्रदेशों में हुए चुनाव में ड्यूटी और प्रचार कर लौटे पार्टी नेताओं के कारण क्या प्रदेश में फैला करोना. इस रिव्यू पिटिशन पर आज अहम सुनवाई होनी है.

news today 18 june
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज मध्य प्रदेश में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे ग्वालियर संभाग में मेडिकल उपकरणों का वितरण करेंगे. यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविधालय में आयोजित होगा.

news today 18 june
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

जबलपुर में झंडा सत्याग्रह

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आज झंडा सत्याग्रह (jhanda satyagrah) का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 14 जून को अधिकारियों व जनप्रितनिधियों की बैठक ली थी. इसके साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) पर भी भव्य आयोजन की व्यवस्था की जा रही है.

news today 18 june
झंडा सत्याग्रह को लेकर केंद्रीय मंत्री की बैठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.