ETV Bharat / state

Bemetara Violence: अरुण साव ने सरकार पर लगाया छ्त्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप, प्रदेश को बताया भूपेश का जिहादगढ़!

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:05 PM IST

बेमेतरा के बिरनपुर में 8 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा. भाजपा प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान को लेकर भी पलटवार किया है.making Chhattisgarh Taliban

Arun Sao accused state government
छ्त्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप

छ्त्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप

रायपुर: बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर जमकर सियासत हो रही है. भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. अरुण साव ने सरकार पर हिंदू समाज के खिलाफ षड्यंत्र करने और छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप लगाया है. अरुण साव ने कहा कि "जिस तरह से भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई, यह दर्दनाक है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है." ट्विटर पर दिनभर भाजपाइयों की ओर से हैशटैग भूपेश का जिहादगढ़ अभियान खूब ट्रेंड कराया गया.

  • बेमेतरा में सनातनी हिंदू भाई की हत्या हुई, छत्तीसगढ़ की जनता ने रोष व्यक्त करते हुए ट्विटर पर नंबर 3 पर ट्रेंड किया #भूपेश_का_जिहादगढ़
    यह ट्रेंड बताता है कि छ्त्तीसगढ़ की अराजक स्थिति पर जनता का क्या मत है।

    श्री @Prashantbjp80 जी
    प्रदेश प्रभारी, सोशल मीडिया, छ.ग. pic.twitter.com/JpyxFOrKcY

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • अगर साजा विधायक रविन्द्र चौबे अपराधियों और जिहादियों को संरक्षण नहीं देते, तो यह स्थिति पैदा नहीं होती। इतनी बड़ी घटना के बाद भी मौनी बाबा @RChoubeyCG यहां झांकने तक नहीं आये...#भूपेश_का_जिहादगढ़

    श्री लाभचंद बाफना जी
    पूर्व विधायक, साजा विधानसभा, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/DaBGrltU5L

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंद पर दिए बयान को लेकर मंत्री अमरजीत भगत को घेरा: छत्तीसगढ़ बंद को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया. अरुण साव ने कहा कि "22 साल के युवक की निर्मम हत्या को छत्तीसगढ़ के मंत्री छोटा बता रहे हैं. उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी भी नहीं है. मंत्री अमरजीत भगत के लिए यह छोटी घटना होगी, लेकिन जिन माता पिता ने अपने 22 साल के निर्दोष बच्चे को खोया है, उनके लिए नहीं. यह सरकार असंवेदनशील है, मुख्यमंत्री और भी असंवेदनशील हैं. उनके मुंह से इस घटना पर संवेदना के दो शब्द नहीं निकले. जब भुनेश्वर साहू की चिता जल रही थी, तब सीएम इफ्तार दावत मना रहे थे. वहां के विधायक रविंद्र चौबे के मुंह से संवेदना के शब्द नहीं निकले, मोहम्मद अकबर के मुंह से शब्द नहीं निकले. उनके मंत्री अमरजीत भगत और शिव कुमार डहरिया इस घटना को छोटी घटना बताते हैं. यह सरकार की संवेदनशीलता है और इसी के खिलाफ हमारी लड़ाई है."

हिंदूओं के खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप: अरुण साव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश हो रही है. कवर्धा, सुकमा, बिरनपुर की घटना. हिंदू समाज के खिलाफ राज्य सरकार षड्यंत्र कर रही है. यह छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ शांति और सद्भावना का गढ़ है. इसे तालिबान बनाने की कोशिश भूपेश बघेल सरकार कर रही है. हम किसी भी कीमत पर छत्तीसगढ़ की शांति और सद्भावना को बहाल करके रहेंगे."

यह भी पढ़ें- Bemetara violence : बिरनपुर हिंसा के चौथे दिन सीएम ने किया मुआवजे का एलान, कोरवाय गांव के पास मिले दो शव


घटना को लेकर असंवेदनशील नहीं हो सकती भाजपा: घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि "यह सरकार हमें रोज मुद्दे दे रही है. हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है. बेमेतरा जिले में जो घटना हुई है, एक परिवार ने अपने बेटे को खोया है. ऐसी घटना के खिलाफ हम असंवेदनशील नहीं हो सकते. हम इस परिवार के साथ खड़े हैं. प्रदेश में जो तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, उसके खिलाफ हम पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे."


विपक्ष की आवाज को दबाने का भी लगाया आरोप: भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही एफआईआर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. कहा "लगातार कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर और मुकदमे बनाने का काम किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता डरेगा नहीं और झुकेगा नहीं. छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए पूरी ताकत से हम लड़ाई लड़ेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.