ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: ठंडा पड़ा कूलर का बिजनेस

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:42 PM IST

कोरोना और लॉकडाउन ने लगभग अर्थव्यवस्था को ही जड़ से हिला दिया है, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जो इस से अनछुआ रह गया हो, यहीं हाल कूलर और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय का भी हुआ है जिस समय इसका बाजार अपने चरम पर रहता था उसी समय इस बाजार को ऐसी चोट लगी कि उसके उबरने में भी संशय बना हुआ है.

the cooler market cooled due to corona and lockdown
कोरोना और लॉकडाउन से कूलर बाजार पड़ा ठंडा

रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए देशभर में घोषित लॉकडाउन ने लोगों को ना सिर्फ घरों में कैद कर दिया है, बल्कि मार्केट, कई संस्थानों, मॉल सभी जगहों पर ताला भी लगा दिया है जिससे व्यापार लगभग ठप पड़ा है. यहीं हाल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार का है, गर्मी और शादी के सीजन में होने वाला सबसे बड़ा बाजार ठंडा पड़ा हुआ हैं, सबसे खराब हाल कूलर बाजार का है, मार्च से मई महीने तक खासा डिमांड में रहने वाला कूलर का बाजार रायगढ़ में लॉकडाउन के कारण पूरी तरह ठप हो गया हैं, निर्माता और विक्रेता की मानें, तो कूलर का बाजार कोरोना की वजह से केवल 25 प्रतिशत ही रह गया है और वह भी डिलीवरी के बाद भी पेमेंट के लिए अटका हुआ हैं. इसके अलावा बिजली बिल के भुगतान का बोझ और स्टोर रूम का किराया लघु उद्यमियों को दो तरफा नुकसान पहुंचा रहा है.

कोरोना और लॉकडाउन से कूलर बाजार पड़ा ठंडा


दरअसल इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए शासन ने लॉकडाउन घोषित किया है सड़कों पर पुलिस कड़ाई से जांच कर बाहर निकलने वालों को वापस घर पहुंचा रही है.ऐसे में जो लोग कूलर खरीदना चाह भी रहे हैं तो वो खरीद नहीं पा रहे हैं. कूलर निर्माता बताते हैं कि मार्च-अप्रैल और मई इन तीन महीनों के सीजन में ही कूलर की बिक्री होती है, जहां अलग-अलग क्वॉलिटी वाले कूलर की कीमत अलग-अलग होती है, साथ ही इन्हीं 3 महीनों में मांगलिक कार्य और शादी विवाह का लग्न होता है जिसमें अच्छी बिक्री होती है लेकिन प्रदेश में धारा 144 और लॉकडाउन की वजह से लोग मांगलिक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से भी बिक्री नहीं हो रही हैं.


पढ़ें:मिनटों में बनाएं देसी सैनिटाइजर


कूलर व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से व्यापार पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ गया है, क्योंकि बिक्री हो या ना हो लेकिन बैंक की EMI, बिजली का बिल, स्टोर रूम का किराया सब चुकाना ही पड़ रहा है, ऐसे में कूलर और इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी शासन से राहत की उम्मीद कर रहे हैं.

Last Updated :Apr 30, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.