ETV Bharat / state

रायगढ़ कलेक्टर की फेसबुक ID हैक, कोतवाली थाने में दर्ज हुआ FIR

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 4:36 PM IST

collector-bhimsingh-lodged-an-fir-in-facebook-account-hack-case-in-raigarh
रायगढ़ कलेक्टर की फेसबुक ID हैक

छत्तीसगढ़ में इन दिनों साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों एक पुलिसकर्मी की फेसबुक ID हैक कर ली गई थी. अब कलेक्टर की फेसबुक ID हैक कर ली गई है. रायगढ़ साइबर टीम आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.

रायगढ़: कलेक्टर भीमसिंह के फेसबुक का क्लोन बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है. कलेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी है. साथ ही रायगढ़ के सिटी कोतवाली में FIR भी दर्ज कराई गई है.

रायगढ़ कलेक्टर की फेसबुक ID हुई हैक

मामले में रायगढ़ पुलिस और साइबर टीम जांच कर रही है. अधिकारी ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला दर्ज हुआ है, जब किसी प्रशानिक अधिकारी के सोशल मीडिया एकाउंट का क्लोन तैयार कर मैसेज किया गया हो.

FB आईडी हैक कर सीएम के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, युवती गिरफ्तार

साइबर टीम हैकर्स को ढूढ़ने में लगी

रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के फेसबुक ID हैक करने वालों की पतासाजी की जा रही है. फिलहाल कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एएसपी ने कहा कि आरोपी पैसों के लिए इस तरह की हरकत करते हैं. रायगढ़ साइबर टीम हैकर्स को ढूढ़ने में लगी हुई है. जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Collector Bhimsingh lodged an FIR in the Facebook ID hack case in raigarh
रायगढ़ कलेक्टर की फेसबुक ID हैक

एएसआई देवनाथ वर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक, पहचानवालों से मांगा जा रहा पैसा

पुलिस के बाद कलेक्टर की ID हुई हैक

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. इस दौरान हैकरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब पुलिसवालों की आईडी भी हैक करने लगे हैं. हाल ही में कलेक्टर की भी फेसबुक ID हैक कर ली गई है. इतना ही नहीं बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई देवनाथ वर्मा के फेसबुक आईडी को हैकरों ने हैक कर लिया था. इतना ही नहींं सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी एक शख्स ने फेसबुक आईडी हैक कर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated :Sep 18, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.