ETV Bharat / state

रायगढ़ में महिला और बच्चे की जली हुई लाश खेत में मिली, हत्या कर शव जलाने की आशंका

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 1:11 PM IST

Burnt Dead Bodies Found In Raigarh रायगढ़ जिले में खेत में रखे पैरा में महिला और बच्चे की जली हुई लाश मिली हैं.Raigarh News

burnt dead bodies found in Raigarh
रायगढ़ में महिला और बच्चे की लाश मिली

burnt dead bodies found in Raigarh

रायगढ़: खेत में रखे पैरा में दो जली हुई लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है. लाश एक महिला और बच्चे की है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची हुई हैं. महिला और बच्चे की पहचान नहीं हुई हैं.

रायगढ़ में पैरा में मिली जली हुई लाशें: जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतनागर की घटना है. मेन रोड से लगे खेत में रखे पैरा में आग लगने की घटना हुई थी. स्थानीय लोगों ने जब पैरा में लगी आग को बुझाया तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई. आग लगे पैरा में दो लाशें थी. जो पूरी तरह जल चुकी थी. एक लाश महिला की थी और एक बच्चे की थी. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर दोनों के शवों को ठिकाने लगाने आरोपियों को लाश को पैरा में छिपाकर आग लगा दी.

लाशों की नहीं हुई पहचान: स्थानीय लोगों ने जूटमिल पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर लगने के तुरंत बाद जूटमिल थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई हैं. फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल महिला और बच्चे की पहचान नहीं हुई है.

ओडिशा के हो सकते हैं आरोपी: घटनास्थल पर कार की पहिए के निशान भी मिले हैं. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि शव को दूसरी जगह से लाकर यहां डिस्पोज किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के जिलों के सभी थानों को अलर्ट जारी किया है. सभी थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी ली जा रही है. चूंकि नेतनागर गांव ओडिशा की सीमा से लगा हुआ है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतक ओडिशा के भी हो सकते हैं. पुलिस ने हुलिये के आधार पर ओडिशा पुलिस से भी संपर्क किया है. महिला के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. ग्रामीणों से पूछताछ के साथ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

भिलाई में आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना
बसंतपुर में टोनही के शक में महिला की हत्या,दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
कोरबा में मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने की इंजीनियर की हत्या
Last Updated : Nov 27, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.