ETV Bharat / state

बिलासपुर के त्रिपाठी हत्याकांड के तार रायगढ़ से जुडे, तीन हथियार सप्लायर पकड़े गए

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:35 PM IST

पिछले हफ्ते 14 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. murder case linked to Raigarh मामले में पहले ही दर्जनभर आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. इस वारदात के तार अब रायगढ़ से भी जुड़ गए हैं. Bilaspur Tripathi murder case बिलासपुर और रायगढ़ साइबर टीम ने हत्याकांड में इस्तेमाल हुई देसी पिस्टल के सप्लायर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. raigarh news update

Arms supplier of Tripathi murder case arrested
त्रिपाठी हत्याकांड के हथियार सप्लायर पकड़े गए

त्रिपाठी हत्याकांड के हथियार सप्लायर पकड़े गए

रायगढ़: रायगढ़ साइबर सेल की टीम लगाता छापेमारी कर रही थी. Bilaspur Tripathi murder case तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 16 सितंबर की शाम जूटमिल ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध युवक नरेश उर्फ नानू यादव पकड़ा गया है. उसके पास से सिल्वर रंग देसी पिस्टल एक खाली मैगजीन जब्त की गई. murder case linked to Raigarh आरोपी से पूछताछ करने पर साइबर टीम को आरोपी युसूफ हुसैन के चांदनी चौक के पास होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी. जहां से आरोपी फरार था. जिसके बाद कल मुखबीर ने सूचना दी कि आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. फिर तत्काल साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की टीम ने आरोपी और उसके साथी को घेराबंदी कर पकड़ा. raigarh news update

बांग्लादेश भागने की फिराक में थे आरोपी: दोनों आरोपी रायगढ़ से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश की ओर फरार होने की योजना बना रहे थे. इनके पास से एक पिस्टल 2 राउंड गोली और एजाज अंसारी के पास से एक पिस्टल तीन राउंड गोली मिला है. एजाज अंसारी ने बताया कि लगभग 1 साल पहले पिस्टल खरीदने डालटेनगंज गया था. जहां एक पिस्टल 3 राउंड गोली 50 हजार में खरीद कर रायगढ़ लाया और नरेश उर्फ नानू यादव को बेच दिया.

"दो पिस्टल और 10 राउंड गोली बेची": एजाज अंसारी ने बताया कि "2 दिसंबर को एजाज अंसारी ने बिलासपुर निवासी प्रेम श्रीवास को अंबिकापुर बस स्टैंड के पास मिलूंगा बोला. तब प्रेम श्रीवास अपने साथी के साथ कार से रायगढ़ आया और रायगढ़ से उसके साथ अंबिकापुर गए अंबिकापुर बस स्टैंड के पास एजाज अंसारी पहले से खड़ा था. जहां दोनों पिस्टल और 10 राउंड गोली प्रेम श्रीवास को 1 लाख 40 हजार में बेच दिया. वहां से प्रेम श्रीवास और उसके साथी कार से बिलासपुर चले गए. बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में उसका भाई कपिल त्रिपाठी ने प्रेम श्रीवास से पिस्टल मंगवाया था."

यह भी पढ़ें: Sarangarh crime news सारंगढ़ में युवक के दोस्त ही निकले कातिल, तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने अबतक 10 पिस्टल बेचे: रायगढ़ पुलिस ने बताया कि "बिलासपुर में हुए हत्याकांड में इन दोनों आरोपी युसूफ हुसैन और एजाज अंसारी को भी आरोपी बनाया जाएगा. पुलिस त्रिपाठी हत्याकांड और अवैध हथियारों के सप्लायर और खरीदार की खोजबीन कर रही है. आरोपियों ने पुलिस से बताया कि इन्होंने 10 पिस्टल अब तक बेचा है. जिसमें तीन पिस्टल को जब्त किया गया है और अन्य की तलाश जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.