ETV Bharat / state

नारायणपुर: मनमाने बिजली बिल से परेशान ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:36 PM IST

villagers outraged over high electricity bills
मनमाने बिजली बिल से परेशान ग्रामीण

नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगे कई गांव के लोगों ने भारी भरकर बिजली बिल थमाए जाने के विरोध में बिजली ऑफिस का घेराव किया है.

नारायणपुर: बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ता को भारी भरकम बिल भी थमाया जा रहा है, जिससे वे बेहद नाराज हैं. गुस्साए उपभोक्ताओं ने नारायणपुर मुख्यालय बिजली ऑफिस का घेराव करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की.

मनमाने बिजली बिल से परेशान ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
electricity bill
बिजली बिल

जिला मुख्यालय से लगे गांव पालकी, बिजली, तेलसी, गुरिया, कनेरा, कोलियाभाटा समेत अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप है कि स्पॉट बिलिंग के नाम पर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिजली का बिल थमा दे रहे हैं. वहीं बीपीएल कार्डधारक उपभोक्ताओं को भी हजारों रुपए का बिल भेजा गया है.

पढ़ें: बेमेतरा: बिजली कटौती और मनमाने बिल के विरोध में ग्रामीणों ने सरदा बिजली दफ्तर को घेरा

ग्रामीणों को थमाया गया हजारों रुपए का बिल

शिकायत करने पहुंची महिला उपभोक्ताओं ने बताया वे गरीब परिवार से हैं. ऐसे में उन्हें ये चिंता खाए जा रही है कि वे इतना भारी-भरकम बिल कहां से चुकाएं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार 100-150 रुपए तक बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को अब पचास से लेकर सत्तर हजार का बिल दिया जा रहा है. ऐसे में सवाल पूछे जाने पर सिर्फ खपत के हिसाब से बिल देने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जनवरी महीने में 100 से लेकर अधिकतम 300 रुपए का बिल आया था, लेकिन 6-7 महीने बीत जाने के बाद एक साथ हजारों रुपए का बिल आया है. इस बारे में जब संबंधित बिजली विभाग अधिकारी से बात की गई, तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए.

Last Updated :Sep 15, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.