ETV Bharat / state

बेमेतरा: बिजली कटौती और मनमाने बिल के विरोध में ग्रामीणों ने सरदा बिजली दफ्तर को घेरा

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:39 PM IST

मारो बिजाभाठ झाल में बिजली गुल होने की समस्या से परेशान किसानों ने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया था. अब किसानों ने सरदा सब स्टेशन का घेराव किया है. किसानों का कहना है कि बिना रीडिंग के बिजली बिल थमाया जा रहा है.

Bemetara farmers protest in sarda sub station due to electricity bill
बिजली दफ्तर

बेमेतरा : जिले में बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके आलावा बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ता को भारी भरकम बिल भी थमाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता बेहद नाराज हैं. गुस्साए उपभोक्ताओं ने सरदा सब स्टेशन का करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की.


सरदा सब स्टेशन में ग्रामीणों के करीब घंटेभर की नारेबाजी के बाद अधिकारी की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए. साथ ही ये भी कहा कि समस्या का हल नहीं होने पर फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि बिना रीडिंग के बिजली के मनमाने बिल आ रहे हैं. महीनेभर में हजारों रुपये के बिल थमाये जा रहे हैं और इधर लगातार कटौती की जा रही. इससे बिजली समस्या बढ़ गई है.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार, 99 की मौत

सिंचाई और घरेलू कार्य में दिक्कतों का सामना
ग्रामीण निखिल साहू ने बताया कि बिजली विभाग सारे मोर्चे पर विफल नजर आ रहा है. अटल ज्योति बिजली प्रदाय योजना और घरेलू बिजली में हो रही अघोषित बिजली कटौती से जनता को सिंचाई और घरेलू कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिना मीटर रीडिंग के मनमाने बिल आ रहे है. उन्होंने समस्या के निराकरण की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन सौंपा है.

लगातार बिजली दफ़्तरों का हो रहा घेराव
अघोषित बिजली कटौती और मनमाने बिजली बिल के कारण जिले के सभी स्टेशनों का लगातार घेराव हो रहा है. मारो बिजाभाठ झाल के घेराव के बाद सरदा सब स्टेशन में आक्रोशित किसानों ने सरदा धावा बोला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.