ETV Bharat / state

नारायणपुर जिला परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, थमे 200 वाहन के पहिए

author img

By

Published : May 31, 2023, 1:45 PM IST

नारायणपुर में जिला मालक परिवहन संघ का पिछले 4 दिनों से आंदोलन जारी है. इस आंदोलन के कारण जिले के तकरीबन 200 वाहन के पहिए थम चुके हैं. मंगलवार को व्यापारी संघ ने एक दिवसीय नगर बंद कर समर्थन दिया है. बंद के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच नोंक झोंक भी हुई.

transport union strike
परिवहन संघ का हड़ताल

नारायणपुर जिला परिवहन संघ का हड़ताल

नारायणपुर: नारायणपुर जिला परिवहन संघ पिछले 4 दिनों से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. जिला परिवहन संघ के समर्थन में व्यापारी संघ ने मंगलवार को बंद रख कर आंदोलन का समर्थन किया. परिवहन संघ के आंदोलन के कारण आमदई खदान छोटेडोंगर से लोह अयस्क का परिवहन कर्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. परिवहन संघ लगातार अपनी मांगों से सरकार को अवगत करा रहा है. बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है.

परिवहन संघ पुलिस में नोक झोंक: अपनी मांगों को लेकर जिला परिवहन संघ धरना स्थल गढ़बेंगल चौक पर बैठे हुए हैं. जिला परिवहन संघ ने मांग संबंधी ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा था. हालांकि समस्या का समाधान नहीं किया गया. मंगलवार को परिवहन संघ के समर्थन में व्यापारियों का बंद सफल देखने को मिला. बंद के दौरान धरने पर बैठे सभी सदस्यों ने माइंस के वाहनों को माइंस तक जाने से रोका. इस बीच परिवहन संघ और पुलिस में नोकझोंक भी हुई.

ये है मांगें: जिला परिवहन संघ की मांगों में परिवहन काम में लगी गौरी ट्रेडर्स से सशर्त अनुबंध करने मांग, समय पर परिवहन का भुगतान करने की मांग, जिले में डीजल व्यवस्था करने की मांग, ट्रांसपोर्ट में स्थानीय वाहनों को प्रथम प्राथमिकता देने की मांग शामिल है.

Kondagaon News: राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल जारी, दफ्तर में कामकाज ठप
Bilaspur Patwari Protest: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा पटवारी संघ
Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली

"निको माइंस और गौरी ट्रेड्रर्स से परिवहन संघ की औपचारिक बैठक में तय हुआ था कि वाहन के परिचालन में, परिवहन में और माल के लोडिंग में जिले के वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी. बावजूद इसके बाहरी वाहनों को माल लोंडिंग का काम दिया गया. स्थानीय वाहनों को प्राथमिकता न देते हुए बाहरी वाहनों को प्राथमिकता दी गई है."- रतन दुबे, जिला अध्यक्ष, परिवहन संघ

200 परिवहन वाहन के पहिए थमे: आमदाई माइंस में हर दिन 300 ट्रकों से कच्चा लोहा परिवहन किया जाता है. मालक वाहन संघ के हड़ताल से तकरीबन 200 ट्रकों के पहिए थम से गए हैं. आंदोलनकारियों की चेतावनी है कि जब तक उनकी मांगों का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलता धरना जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.