ETV Bharat / state

मुंगेली में बोले मोदी, भूपेश बघेल ने किया ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट खत्म, दिल्ली दरबार के लिए खोली तिजोरी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2023, 1:52 PM IST

Modi Targets Chhattisgarh CM In Mungeli मां महामाया की धरती मुंगेली से पीएम नरेंद्र मोदी ने भूपेश बघेल पर करारा प्रहार किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ढाई ढाई साल का इनका एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन भूपेश बघेल ने इसे खत्म करने के लिए दिल्ली दरबार को सेट किया.

Modi attacks CM in Mungeli
मुंगेली में मोदी की हुंकार

मुंगेली: बीजेपी की संकल्प महारैली में बोलते हुए पीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर चुन चुनकर प्रहार किए. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के भीतर ही कांग्रेस का खेल चल रहा है. 2018 में सरकार बनने के बाद ये तय हुआ कि ढाई ढाई साल का टर्म रखा जाएगा. पीएम ने कहा कि ढाई साल तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने रहे, सत्ता छोड़ने का नाम नहीं लिया. जब दूसरे नेता ने जोर लगाया तो ये दिल्ली पहुंच गए और दिल्ली दरबार को पूरी तरह से सेट कर लिया. कांग्रेस पार्टी का ढाई ढाई साल का बनाया एग्रीमेंट खत्म हो गया. सीएम ने दिल्ली दरबार के लिए छत्तीसढ़ की तिजोरी खोल दी. दिल्ली वालों ने छत्तीसगढ़ को जमकर लूटा.

कांग्रेस और कक्का का जाना पक्का: मोदी ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट और धोखेबाज सरकार का जाना तय है. तीन दिसंबर को आप असली दिवाली मनाने के लिए तैयार रहें, मोदी गारंटी देता है कि अब कांग्रेस के लिए ये चला चली की बेला है. जनता के बीच कांग्रेस की पोल खुल चुकी है और अब कांग्रेस और कक्का दोनों का जाना पक्का है. मोदी ने कहा कि लूटने का लाइसेंस इनको चाहिए पर जबतक मोदी है हम जनता के पैसे को लूटने नहीं देंगे. पीएम ने कहा कि मैनें ये संकल्प किया है कि मैं पवित्र काम करता रहूंगा जिसको जिस अदालत में जाना है जाए.

मोदी से नफरत करो ओबीसी से नहीं: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग मोदी नफरत में पागल हो गये हैं. मोदी को गाली देने के चक्कर में ओबीसी समाज को भी गाली दे रहे हैं. अदालत इनको फटकार रही है मांृफी के लिए कह रही है पर ये माफी भी नहीं मांग रहे हैं. कांग्रेस वाले अदालत और ओबीसी समाज की भी तौहीन कर रहे हैं.

पीएम मोदी का तीखा हमला, कहा- कांग्रेस आतंकियों के साथ साहनुभूति रखने वाली पार्टी, मानवता को किया शर्मसार
Modi Rally in Satna: राम मंदिर की चर्चा हर जगह, हम भक्ति में डूबे लोग.. ध्यान रखें कांग्रेस आई, तबाही लाई- पीएम मोदी
बघेल सरकार नक्सलवाद पर काबू पाने में फेल, युवाओं को सट्टेबाजी में धकेला: पीएम मोदी

कार्यकर्ताओ का जोश हाई: मुंगेली की संकल्प रैली में जिस तरह से मोदी ने कांग्रेस पर दहाड़ा उससे बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश तो जरूर हाई हुआ होगा. पर ये जोश वोटिंग के दौरान कितना काम आता है ये देखने वाली बात होगी. जनता जब वोट डालने जाती है तो सियासी बातें और वादे दोनों पीछे छूट जाते हैं याद रहता है बस विकास.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.